trendingNow11416012
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Optical Illusion: बैल के चेहरे के अंदर छुपा है 'बुल मास्टर', खुद को समझते हैं जीनियस तो ढूंढ के दिखाइए

10 Minute Challenge: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही गजब का ऑप्टिकल इल्यूजन ट्रेंड (Trend) कर रहा है. इस फोटो में आपको बुल मास्टर यानी बैल को चलाने वाले शख्स को ढूंढ निकालना है. इस पजल को सॉल्व (Solve) करने में लोगों के पसीने छूट गए. 

Optical Illusion: बैल के चेहरे के अंदर छुपा है 'बुल मास्टर', खुद को समझते हैं जीनियस तो ढूंढ के दिखाइए
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 29, 2022, 09:00 PM IST

Social Media Viral Puzzle: इंटरनेट पर वायरल हो रही एक फोटो ने सबको अपना सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया है. वैसे भी सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन्स (Optical Illusions) काफी पसंद किए जाते हैं. बहुत से लोग तो इन्हें सॉल्व करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं. हालांकि कुछ ही लोग अपने तेज दिमाग (Sharp Brain) का प्रदर्शन कर पाते हैं और ऐसी पहेलियों को सुलझा पाते हैं. देखते हैं कि क्या आप भी ऐसे समझदार (Intelligent) लोगों में शामिल हैं या नहीं...

10 सेकेंड का सेट करें टाइमर

इस फोटो में आपको दिख रहे बैल (Bull) के मालिक के चेहरे को ढूंढ निकालना है. अगर आप फोटो को लगातार गौर से देखेंगे तो आप इस इल्यूजन को सॉल्व (Solve) करने में सफल हो सकते हैं. लेकिन इस ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने से पहले आप अपने फोन में 10 सेकेंड का टाइमर (Timer) जरूर सेट कर लें.

इस हिंट का करें यूज

अगर आपको इस फोटो (Viral Photo) में बुल मास्टर का चेहरा नहीं दिखाई दिया तो फोटो को घुमाकर यानी दाईं से बाईं तरफ करके देखिए. ऐसा करने से आपको सही जवाब दिखाई दे सकता है. हालांकि इसे सॉल्व करना इतना आसान नहीं है लेकिन फिर भी एक और कोशिश करके देखिए. अगर आपको अभी भी सही जवाब (Master's Face) नहीं मिला तो नीचे दी गई फोटो को देखिए...

कुछ ही लोग कर पाए सॉल्व

इस ऑप्टिकल इल्यूजन को दिए गए समय में सॉल्व करने वालों (Social Media Users) की संख्या काफी कम है. बता दें कि अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन्होंने 10 सेकेंड के अंदर बैल के मालिक के चेहरे को ढूंढ लिया तो आपका दिमाग (Brain) जरूरत से ज्यादा तेज है. यानी आप भी जीनियस (Genius) लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}