trendingNow11411972
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Optical Illusion: इन तरबूजों के बीच में छुपा हुआ है खतरनाक सांप, बार-बार देखने पर भी नहीं मिलेगा जवाब!

Spot Hidden Snake: इस ऑप्टिकल इल्यूजन में से आपको एक खतरनाक सांप को ढूंढ निकालना है और इसके लिए आपके पास केवल 15 सेकेंड हैं. देखने में भले ही ये काम आसान लगे लेकिन बड़े-बड़े जीनियस (Genius) लोग जवाब ढूंढने में फेल हो गए. 

Optical Illusion: इन तरबूजों के बीच में छुपा हुआ है खतरनाक सांप, बार-बार देखने पर भी नहीं मिलेगा जवाब!
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 26, 2022, 07:50 PM IST

Social Media Challenge: सोशल मीडिया पर कई तरह की पहेलियां वायरल होती रहती हैं और इन पहेलियों को खूब पसंद भी किया जाता है. ऐसा ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन लोगों को कंफ्यूज (Confuse) कर रहा है और लोग इसका सही जवाब ढूंढने में नाकामयाब हो रहे हैं. इस फोटो में से सही जवाब ढूंढने के लिए कई लोगों (Social Media Users) ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया लेकिन कुछ लोग ही दिए गए समय में सफल हो पाए. 

फोटो में छिपा हुआ है सांप

इस तस्वीर में एक खतरनाक सांप (Snake) छिपकर बैठा हुआ है. लेकिन फोटो इस तरह से डिजाइन की गई है कि आपका दिमाग उलझकर रह जाएगा और सांप को ढूंढने में आपको नानी याद आ जाएगी. अगर आपको इन तरबूजों के बीच में सांप दिखाई दे गया तो आपके दिमाग (Brain) की दाद देनी पड़ेगी. आप भी अपने दिमाग को परख कर देख लीजिए.

15 सेकेंड में करें सॉल्व

सांप को ढूंढना शुरू करने से पहले आप अपने मोबाइल फोन में 15 सेकेंड का टाइमर (Timer) सेट करना बिल्कुल भी न भूलें. लगातार फोटो को गौर से देखने पर जवाब मिलने की संभावना बढ़ सकती है. अगर आपको जवाब नहीं मिल पा रहा है तो फोटो के निचले हिस्से पर फोकस करने की कोशिश करें. फिर भी आपको सांप (Correct Answer) नहीं दिखा तो कोई बात नहीं, नीचे दी गई फोटो में सही जवाब देखें...

कुछ लोग ही हुए सफल

इस ऑप्टिकल इल्यूजन में से सांप की लोकेशन को ढूंढने में कई लोग फेल (Fail) हो गए. कुछ ही तेज दिमाग वाले लोगों को इस फोटो में छिपा हुआ सांप महज 15 सेकेंड के अंदर मिल गया. अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं तो वाकई में आपका दिमाग (Sharp Brain) और आंखें, दोनों ही लाजवाब हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}