trendingNow11362467
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ऐसा बॉस सबको मिले! कर्मचारियों की मेंटल हेल्थ न हो खराब, कंपनी ने लिया 11 दिन की छुट्टी का फैसला

Mental Health Leave: Meesho ने लगातार दूसरे साल 11 दिन ब्रेक देने का ऐलान किया है. इस ब्रेक को कंपनी रीसेट और रिचार्ज ब्रेक कहती हैं. इसकी घोषणा के बाद उनकी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक अपडेट से पता चला है कि...

 
ऐसा बॉस सबको मिले! कर्मचारियों की मेंटल हेल्थ न हो खराब, कंपनी ने लिया 11 दिन की छुट्टी का फैसला
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 22, 2022, 01:40 PM IST

Meesho's Website Revealed: अपने कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho ने लगातार दूसरे साल 11 दिन ब्रेक देने का ऐलान किया है. इस ब्रेक को कंपनी रीसेट और रिचार्ज ब्रेक कहती हैं. इसकी घोषणा के बाद उनकी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक अपडेट से पता चला है कि इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों को काम से पूरी तरह से अनप्लग करने और बिजी फेस्टिव सेल पीरियड के बाद उनकी मानसिक भलाई को प्राथमिकता देने के लिए की गई है. 

मानसिक स्वास्थ्य के लिए मीशो कंपनी ने लिया फैसला

संस्थापक और सीटीओ संजीव बरनवाल ने ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्य जीवन संतुलन सर्वोपरि है. उन्होंने कहा, 'हमने लगातार दूसरे साल कंपनी के लिए 11 दिनों के ब्रेक की घोषणा की है. आगामी त्योहारों के सीजन और कार्य जीवन संतुलन के महत्व को ध्यान में रखते हुए मीशोइट्स 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक रीसेट और रिचार्ज करने के लिए कुछ आवश्यक समय निकालेंगे.

 

 

पहले भी कंपनी ले चुकी हैं ऐसे फैसले

मीशो ने पहले एक सीमा रहित कार्यस्थल मॉडल, इनफाइनाइट वेलनेस लीव, 30-सप्ताह के जेंडर न्यूट्रल पैरेंटल छुट्टी के साथ-साथ 30-दिवसीय जेंडर पुनर्मूल्यांकन लीव की घोषणा की थी. अपने इन्हीं कानों के लिए मीशो कंपनी काफी प्रचलित रही है. आने वाले दशहरा और दिवाली के दौरान अन्य ऑनलाइन सेल के साथ मार्केट में उतरने की तैयारी है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}