trendingNow11424822
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Lottery: किस्मत हो तो ऐसी! 70 साल की बूढ़ी औरत एक दिन में बन गई लखपति से करोड़पति, चौंकाने वाला है किस्सा

US Woman Wins Double Lottery: 82 लाख रुपये की अपनी जीत की राशि लेने के लिए लॉटरी हेडक्वाटर विजिट करने वाली महिला ने नेवार्क के एक मार्ट में एक और स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदा. इसके बाद उसे नहीं मालूम था कि उसकी किस्मत बदलने वाली है.

 
Lottery: किस्मत हो तो ऐसी! 70 साल की बूढ़ी औरत एक दिन में बन गई लखपति से करोड़पति, चौंकाने वाला है किस्सा
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 04, 2022, 01:38 PM IST

Woman Collects Prize: अमेरिका में नेवार्क की एक 70 वर्षीय महिला लॉटरी टिकटों के माध्यम से लाखों रुपये जीतने के बाद कुछ ऐसा काम किया कि वह लखपति से करोड़पति बन गई. लोग उसे बेहद ही भाग्यशाली महिला कह रहे हैं. हमेशा गुमनाम रहना पसंद करने वाली महिला ने एक वीकेंड पर चार लाख डॉलर जीते जो उसके लिए भाग्यशाली साबित हुआ. वह एक लाख डॉलर का पुरस्कार लेने के बाद घर लौट रही थी, जब उसने अपना एक और भाग्य आजमाने के लिए एक स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदने का फैसला किया. 82 लाख रुपये की अपनी जीत की राशि लेने के लिए लॉटरी हेडक्वाटर विजिट करने वाली महिला ने नेवार्क के एक मार्ट में एक और स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदा. इसके बाद उसे नहीं मालूम था कि उसकी किस्मत बदलने वाली है. घर वापस जाते समय उसने करोड़ों रुपये जीते.

बूढ़ी औरत की किस्मत ने बनाया उसे करोड़पति

महिला अक्टूबर में लॉटरी हेडक्वाटर अपना 100,000 डॉलर का पुरस्कार लेने गई थी. वहां से वह घर जा रही थी, जब वह डोवर में स्पीडी गैस नामक एक गैस स्टेशन पर रुकी और परिसर में टाइगर मार्ट का दौरा किया. उसने मार्ट से ही एक टिकट खरीदने का फैसला किया और अपने क्रेडिट के लिए 300,000 डॉलर का लॉटरी पुरस्कार जीता. महिला ने मीडिया को बताया कि उसका सबसे अच्छा दोस्त उसके साथ पहला पुरस्कार लेने के लिए मुख्यालय गया था और जब उसने अपना दूसरा पुरस्कार भी जीता तो वे दोनों साथ थे. उसने कहा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त वह थी जिसे मैंने पुरस्कार जीतने के बारे में बताया था, और वह पैसों का दावा करने के लिए मेरे साथ थी.'

पैसों को रिटायरमेंट फंड में डालने का प्लान

महिला ने आगे कहा, 'हालांकि, जब मैंने स्थानीय मार्ट में इसे खरीदने के बाद दिन में $300,000 जीतने वाले टिकट को खंगाला, तो हम हैरान रह गए. यह पागलपन था.' उसने आगे साझा किया कि उसने जीतने वाली दोनों राशियों को अपने रिटायरमेंट फंड में डालने की योजना बनाई है. डेलावेयर लॉटरी की कार्यवाहक निदेशक हेलेन कीली ने महिला को बधाई देते हुए कहा, 'दुर्लभ और प्रभावशाली डबल जीत पर भाग्यशाली खिलाड़ी को बधाई. खिलाड़ियों को सिक्स-फिगर पुरस्कार जीतते हुए देखना बहुत अच्छा है.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}