trendingNow11334854
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Challenge: तुर्की आइसक्रीम स्टॉल का मजेदार Video तो जरूर देखा होगा? इस छोटे बच्चे ने किया कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Hilarious Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही जोरदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चे ने आइसक्रीम (Ice Cream) बेचने वाले को ऐसा सबक सिखाया जिसे वो जिंदगी भर कभी नहीं भूल पाएगा. 

Challenge: तुर्की आइसक्रीम स्टॉल का मजेदार Video तो जरूर देखा होगा? इस छोटे बच्चे ने किया कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 05, 2022, 12:42 PM IST

Social Media Viral: अगर आपने कभी तुर्की स्टाइल में आइसक्रीम खाई होगी तो आप जानते होंगे कि किस तरह से आपको अपनी ट्रिक (Trick) में फंसाकर विक्रेता आपके हाथ में आइसक्रीम आने से पहले ही अपने पास खींच लेता है. आपने भी इस तरह के कई वीडियोज देखे होंगे जिसमें इस ट्रिक को यूज करके आइसक्रीम बेचने वाले लोगों को कंफ्यूज करते हैं और लोगों को भी इस गेम (Game) में काफी मजा आता है. लेकिन ये बच्चा बाकियों से कुछ अलग है. 

बच्चे ने जीता चैलेंज

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आइसक्रीम विक्रेता (Seller) जैसे ही बच्चे के साथ ट्रिक करने की कोशिश करता है, उसे मुंह की खानी पड़ती है. ऐसा लग रहा है कि ये छोटा बच्चा ठान कर आया था कि इस आइसक्रीम वाले से बुद्धू नहीं बनेगा और बदला (Revenge) लेकर रहेगा. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को देखें...

आइसक्रीम बेचने वाले की हुई बेइज्जती

इस वीडियो को फेमस बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है. साथ ही कैप्शन (Caption) दिया है कि अंत में तुर्की के आइसक्रीम विक्रेताओं द्वारा चिढ़ाने के वर्षों के बाद, इस बच्चे ने बदला ले ही लिया. दरअसल इस लड़के ने विक्रेता के ट्रिक शुरू करने से पहले ही आइसक्रीम स्टिक छीन ली और फटाफट आइसक्रीम (Ice Cream) खा ली.

वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो ने कई लोगों को खूब एंटरटेन (Entertain) किया है. इतना ही नहीं कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में भी हंसी वाले इमोजी पोस्ट कर अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) दी है. बता दें कि महज 15 सेकेंड के इस वीडियो को 2.5 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}