Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

इस आइलैंड के किंग भी सांप, नागरिक भी सांप और तो और रक्षक भी सांप; इंसानों की आने पर बैन!

Snakes Island: क्या आपने कभी ऐसे किसी द्वीप के बारे में सुना है जो पूरी तरह से जहरीले सांपों से भरा हो? उस जगह की सरकार ने लोगों के जाने पर रोक लगा दी है क्योंकि वहां के सांपों का जहर इतना खतरनाक है कि वो इंसान को चुटकी बजाते ही मार सकता है.

 
इस आइलैंड के किंग भी सांप, नागरिक भी सांप और तो और रक्षक भी सांप; इंसानों की आने पर बैन!
Stop
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 02, 2024, 11:18 AM IST

Ilha da Queimada Grande: जहरीले सांप दुनिया भर में कई जगहों पर पाए जाते हैं. कुछ सांपों में जहर नहीं होता, लेकिन कुछ सांपों के जहर इतने खतरनाक होते हैं कि वे कुछ ही सेकंडों में एक हेल्दी इंसान को भी मार सकते हैं. अक्सर हम खतरनाक सांपों के बारे में खबरें सुनते रहते हैं. ज्यादातर लोग जहरीले सांपों वाली जगहों से बचते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे किसी द्वीप के बारे में सुना है जो पूरी तरह से जहरीले सांपों से भरा हो? उस जगह की सरकार ने लोगों के जाने पर रोक लगा दी है क्योंकि वहां के सांपों का जहर इतना खतरनाक है कि वो इंसान को चुटकी बजाते ही मार सकता है.

यह भी पढ़ें: 'थप्पड़' वाली थैरेपी लेने गई थी डायबिटीज से परेशान महिला, मारते ही अटक गई उसकी जान और फिर

आइलैंड पर सिर्फ सांपों का कब्जा

आज हम एक ऐसे आइलैंड के बारे में बात करेंगे, जहां दुनिया के सबसे जहरीले सांप पाए जाते हैं. इस आइलैंड का नाम इल्हा दा क्वीमादा ग्रांडे (Ilha da Queimada Grande) है. इस टापू पर हजारों की संख्या में जहरीले सांप रहते हैं. बहुत से लोग इस जगह को "सांपों का राज्य" भी कहते हैं. कुछ का तो कहना है कि यहां के राजा भी सांप, नागरिक भी सांप और रक्षक भी सांप हैं. "डेली स्टार" की एक रिपोर्ट के अनुसार, इल्हा दा क्वीमादा ग्रांडे द्वीप को सांपों का द्वीप भी कहा जाता है. इस द्वीप पर हजारों की संख्या में जहरीले विषैले सर्प पाए जाते हैं, जिन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है.

द्वीप पर दो से 4 हजार जहरीले सांप

रिपोर्ट के मुताबिक, इस द्वीप पर लगभग 2,000 से 4,000 के बीच जहरीले सर्प रहते हैं. ये ब्राजील के साओ पाउलो शहर से करीब 90 मील दूर स्थित है. वहां की सरकार ने लोगों को इस आइलैंड पर जाने से मना कर दिया है क्योंकि ये उनके लिए जानलेवा हो सकता है. इस आइलैंड पर दुनिया के सबसे खतरनाक जहरीले सांपों में से एक पाया जाता है, जिसे "गोल्डन लांसहेड वाइपर" कहा जाता है. ये सांप सिर्फ इसी ब्राज़ीलियाई आइलैंड पर पाए जाते हैं. इन सांपों का जहर इतना खतरनाक है कि ये इंसानों का मांस गला सकता है और सिर्फ एक घंटे के अंदर एक स्वस्थ व्यक्ति को भी मार सकता है.

यह है पढ़ें: शराब पी तो जल्लाद ने सबके सामने मारे कोड़े ही कोड़े, इस देश में आज भी सख्त शरिया कानून

आग का बड़ा द्वीप भी कहते हैं स्थानीय लोग

इल्हा दा क्वीमादा ग्रांडे द्वीप को स्थानीय लोग आग का बड़ा द्वीप भी कहते हैं. ये नाम इसलिए पड़ा क्योंकि पहले यात्री जहरीले सांपों को भगाने के लिए वहां आग लगाते थे. कई साल पहले इस द्वीप पर एक लाइटहाउस हुआ करता था और उसे चलाने वाले लोग वहीं रहते थे. लेकिन अब इस द्वीप पर कोई नहीं रहता. हालांकि, कुछ लोग गैर-कानूनी तरीके से सांप पकड़ने के लिए इस द्वीप पर आते हैं, क्योंकि इन सांपों की काला बाजार में करोड़ों रुपये में बिकती है.

{}{}