trendingNow11206922
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Fun Fact: हवाई जहाज में भी लगे होते हैं हॉर्न, जानिये कब करते हैं काम

Airplane Horns: दरअसल हवाई जहाज में दिए गए हॉर्न का इस्तेमाल ग्राउंड इंजीनियर और स्टाफ से संपर्क साधने और उन्हें किसी खतरे से सावधान करने के लिए किया जाता है.

Fun Fact: हवाई जहाज में भी लगे होते हैं हॉर्न, जानिये कब करते हैं काम
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 03, 2022, 06:08 PM IST

Airplane Horns: जब भी हम सड़कों पर चलते हैं तो कई तरह की दिक्कतों से जूझते हैं. लिहाजा इनमें जाम की समस्या, हॉर्न का परेशान करने वाला शोर आदि होते हैं. दिक्कतों के बाबजूद भी हॉर्न गाड़ियों के लिए एक जरूरी टूल माना जाता है. ऐसे में लोग इससे छुटकारा पाने के लिए सोचते हैं कि हवा में सफर करते तो इस हॉर्न के शोर से तो बच जाते.

हवाई जहाज में भी बजता है हॉर्न 

ऐसे में यहां ये जान लेना जरूरी होता है कि क्या हवाई जहाज का सफर बिना शोर के गुजर जाता है? जवाब है नहीं. हवाई जहाज की यात्रा में भी कई तरह की दिक्कतें आती हैं. आप शायद यह सुनकर चौंक जाएंगे कि हवाई जहाज में भी हॉर्न लगा होता है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

कब होता है इस हॉर्न का इस्तेमाल?

दरअसल हवाई जहाज में दिए गए हॉर्न का इस्तेमाल ग्राउंड इंजीनियर और स्टाफ से संपर्क साधने और उन्हें किसी खतरे से सावधान करने के लिए किया जाता है. अगर उड़ान से पहले हवाई जहाज में कोई खराबी आ जाए या कोई इमरजेंसी की स्थिति बन जाए तो प्लेन के अंदर बैठे पायलट या इंजीनियर इस हॉर्न को बजाकर ग्राउंड इंजीनियर को अलर्ट मैसेज भेजते हैं.

यह भी पढ़ें: USA ने भारत की धार्मिक स्वतंत्रता पर उठाए सवाल, तो विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में दिया जवाब

कहां लगा होता है ये हॉर्न?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हॉर्न का बटन प्लेन के कॉकपिट पर होता है. यह कॉकपिट के कंट्रोल में अन्य बटनों की तरह ही होता है, जिसके कारण इसे ढूंढना मुश्किल होता है. इस बटन के ऊपर 'जीएनडी' (ग्राउंड) लिखा होता है. इस बटन को दबाने पर हवाई जहाज का अलर्ट सिस्टम चालू हो जाता है और साइरन जैसी आवाज निकलती है. हवाई जहाज में हॉर्न लैंडिंग गियर के कम्पार्टमेंट में लगा होता है.

अपने आप बजते हैं हॉर्न

गौर करने वाली बात यह है कि हवाई जहाज में ऑटोमैटिक हॉर्न भी लगे होते हैं जो सिस्टम में खराबी आने से या फिर आग लग जाने पर अपने आप ही बजने लगते हैं. खास बात यह है कि इन हॉर्न की आवाज भी अलग-अलग होती है जो विभिन्न सिस्टम में आई खराबी के अनुसार अलग-अलग आवाज में बजती है. इससे एयरक्राफ्ट इंजीनियर यह पता लगा पाते हैं कि जहाज के किस हिस्से में खराबी आई है.

हॉर्न बजाने के खास नियम

उड़ान भरते समय पायलट हॉर्न नहीं बजा सकता है क्योंकि उस वक्त जहाज का वार्निंग सिस्टम बंद कर दिया जाता है।

TV News पर पहली बार, इतिहास के पन्नों का पुनर्जन्म

Read More
{}{}