trendingNow11296322
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

महिला प्रोफेसर ने पोस्ट की Bikini फोटो, चुपके से देख रहे स्टूडेंट को पैरेंट्स ने पकड़ा; कॉलेज बोला- नौकरी छोड़ो, 99 करोड़ रुपये दो

Assistant Professor Swimsuit Photo: कोलकाता के सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी (St Xavier’s University) में एक पूर्व सहायक प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था.

 
महिला प्रोफेसर ने पोस्ट की Bikini फोटो, चुपके से देख रहे स्टूडेंट को पैरेंट्स ने पकड़ा; कॉलेज बोला- नौकरी छोड़ो, 99 करोड़ रुपये दो
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 10, 2022, 10:40 AM IST

St Xavier’s University in Kolkata: कोलकाता के सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी (St Xavier’s University) में एक पूर्व सहायक प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था और भारी व अपूरणीय क्षति के लिए प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय को नुकसान में 99 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा. यह तब हुआ जब एक माता-पिता ने शिकायत की कि उन्होंने अपने बेटे को इंस्टाग्राम पर प्रोफेसर की बिकनी तस्वीरें देखते हुए देखा था. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि सहायक प्रोफेसर, जो संस्थान के पूर्व छात्र हैं, उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया. घटना अक्टूबर 2021 के अंतिम सप्ताह की है.

छात्र के पिता ने की शिकायत

ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्र के पिता बीके मुखर्जी ने विश्वविद्यालय को एक पत्र लिखा. पत्र में, उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बेटे को विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की तस्वीरों को देखते हुए पकड़ा था जो आपत्तिजनक, अश्लील और बॉडर्ड ऑन न्यूडिटी पर थे. पिता ने लिखा, 'हाल ही में, मैं अपने बेटे को प्रोफेसर की कुछ तस्वीरों को देखते हुए हैरान रह गया था, जहां उसने जानबूझकर पब्लिक एक्सपोजर किया. एक शिक्षक को अंडरगारमेंट्स पहने देखना और सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करना मेरे लिए एक माता-पिता के रूप में बेहद शर्मनाक है क्योंकि मैंने अपने बेटे को इस तरह की घोर अभद्रता और महिला बॉडी के ऑब्टेक्टिफिकेशन से बचाने की कोशिश की है.'

पिता ने पत्र में आगे लिखा, 'एक 18 वर्षीय छात्र के लिए यह अश्लील, वल्गर और अनुचित है कि वह अपने प्रोफेसर को कम कपड़े पहने देख रहा है, जिसे उसने सार्वजनिक मंच पर प्रदर्शित किया.' 

मेरा निजी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक

इस बीच, मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर ने दावा किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें एक स्नातक छात्र के पिता की शिकायत के बाद इस्तीफा देने के लिए कहा था. उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरी इंस्टाग्राम पोस्ट को आपत्तिजनक पाया.' प्रोफेसर ने जोर देकर कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और कुलपति, फादर फेलिक्स राज के साथ एक बैठक में बुलाया गया था. बैठक में, उनके सामने शिकायत पत्र पढ़ा गया और उन्हें अपना पद 'छोड़ने' के लिए मजबूर किया गया.

महिला प्रोफेसर कुछ ऐसे दी सफाई

प्रोफेसर ने कहा, 'मेरे कमरे में ली गई नीले रंग के स्विमसूट में मेरी दो तस्वीरें थीं, जिन्हें मैंने SXU में शामिल होने से लगभग दो महीने पहले जून 2021 में इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में पोस्ट किया था. ऐसा कोई तरीका नहीं था जिससे उन तस्वीरों को अभी भी एक्सेस किया जा सके क्योंकि एक इंस्टाग्राम स्टोरी केवल 24 घंटों के लिए लाइव होती है. इसके अलावा, मेरा इंस्टाग्राम प्रोफाइल 'निजी' है 'सार्वजनिक' नहीं, इस प्रकार केवल वे ही जिन्हें मैं अपने फॉलोअर्स के रूप में स्वीकार करती हूं, मेरे पोस्ट और तस्वीरें देख सकते हैं. अक्टूबर, 2021 में उक्त छात्र द्वारा उन दो तस्वीरों को नहीं देखा जा सकता था.' बाद में 24 अक्टूबर, 2021 को एक पुलिस रिपोर्ट में, प्रोफेसर ने दावा किया कि उसका निजी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो सकता है, जिससे उसकी तस्वीरों का खुलासा और वितरण हो सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}