Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Breakup: मेरे 18 हजार वापस दे दो..ब्रेकअप के 3 साल बाद गर्लफ्रेंड को मिला मैसेज, फिर जवाब वायरल हो गया

Viral Chat: इस पूरी कहानी को खुद लड़की ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया है. उसने बताया कि ब्रेकअप को तीन साल हो चुके हैं. अब उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उसे मैसेज किया और मैसेज करते ही ऐसी मांग रखी दी कि लड़की ने भी तुरंत रिप्लाई कर दिया.

Breakup: मेरे 18 हजार वापस दे दो..ब्रेकअप के 3 साल बाद गर्लफ्रेंड को मिला मैसेज, फिर जवाब वायरल हो गया
Stop
Gaurav Prabhat Pandey|Updated: May 22, 2023, 10:22 PM IST

Reply Of Girlfriend: सोशल मीडिया के इस दुनिया में ब्रेकअप की कई कहानियां आपने सुनी होंगी और यह भी सुना होगा कि ब्रेकअप के बाद कई बार कपल अच्छे दोस्त बनकर जिंदगी जीते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी बातचीत नहीं होती है. इसी कड़ी में एक ऐसे कपल की कहानी सामने आई है जब तीन साल बाद लड़के ने लड़की को मैसेज करके अपने पुराने पैसे मांग लिए. इस मैसेज का रिप्लाई लड़की ने ऐसे किया कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

दरअसल, इस घटना के बारे में लड़की ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लड़की ने पूरी कहानी बताते हुए कहा कि हाल ही में वह कार ड्राइव कर रही थी और उसी दौरान उसके एक्स बॉयफ्रेंड का मैसेज आया. दोनों का तीन साल पहले ब्रेकअप हो गया था. अचानक उसका मैसेज देखकर वह चौंक गई. मैसेज में उस लड़के ने लिखा कि मेरे 18 हजार रुपए मुझे वापस दे दो. यह देखकर लड़की हैरान रह गई लेकिन फिर उसने रिप्लाई दे दिया.

असल में यह 18 हजार रुपए तीन साल पहले लड़के ने खुद लड़की को गिफ्ट के रूप में दिए थे. रुपए उसने लड़की के जन्मदिन के अवसर पर दिए थे और यह कहा था कि यह जरूरत के समय काम आएंगे. तब तक दोनों साथ में ही रह रहे थे, ब्रेकअप नहीं हुआ था. लेकिन अचानक तीन साल बाद लड़के ने मैसेज किया और अपने रुपए मांगे. यहां लड़की ने समझदारी दिखाई और उसको लगा होगा कि लड़के को जरूरत है. इस समय इसलिए उसने पैसे मांगे हैं. 

लड़की ने रिप्लाई किया और थोड़ी ही देर में पैसों का इंतजाम करके वापस भेज दिया, लेकिन इसके साथ ही लड़की ने एक मैसेज भी लिख दिया. लड़की ने लिखा कि यह पैसे तो मैं वापस दे रही हूं, लेकिन जीवन में हमेशा याद रखना कि कभी भी गिफ्ट की हुई चीजें वापस नहीं मांगी जाती हैं. लड़की ने जब इस बारे में सोशल मीडिया पर बताया तो यूजर जमकर लड़की की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने यह भी लिखा है कि उसने पैसे भी वापस कर दिए और उसको सबक सिखा दिया है.

{}{}