trendingNow11716203
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Share Market में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 18550 के पार

Sensex Update: सेंसेक्स ने आज 63026 अंक का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 344.69 अंक (0.55%) की तेजी दिखाई. जिसके बाद सेंसेक्स 62846.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी आज उछाल बना रहा. निफ्टी ने आज 18641.20 का हाई बनाया. इसके साथ ही निफ्टी करीब 100 अंक तेज रही.

Share Market में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 18550 के पार
Stop
Himanshu Kothari|Updated: May 29, 2023, 04:18 PM IST

Share Market: शेयर बाजार में आज फिर से तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी ने पूरे कारोबारी दिन में बढ़त बनाए रखी और आखिर में भी दोनों ने ही हरे निशान में क्लोजिंग दी. इसके साथ ही सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 90 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुई. इसके साथ ही आज बाजार में ज्यादातर इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स ने आज 63026 अंक का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 344.69 अंक (0.55%) की तेजी दिखाई. जिसके बाद सेंसेक्स 62846.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी आज उछाल बना रहा. निफ्टी ने आज 18641.20 का हाई बनाया. इसके साथ ही निफ्टी करीब 100 अंक तेज रही. आखिर में निफ्टी 99.30 अंक (0.54%) तेजी के साथ 18598.65 के स्तर पर बंद हुई.

इनमें दिखी तेजी
आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में M&M, Titan Company, SBI Life Insurance, Tata Steel और Coal India रहे. वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में ONGC, Power Grid Corporation, HCL Technologies, Divis Laboratories और Maruti Suzuki रहे. IT और oil & gas को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा BSE Midcap Index 0.4 फीसदी और Smallcap Index 0.3 फीसदी चढ़ा.

अमेरिकी सरकार
अमेरिकी सरकार के जरिए कर्ज की सीमा बढ़ाने और डिफॉल्ट को टालने के लिए एक अस्थायी समझौते पर पहुंचने के बाद वैश्विक आशावाद से घरेलू इक्विटी में बढ़त हुई. गैप-अप ओपनिंग देने के बाद निफ्टी पूरे सत्र में सकारात्मक दायरे में कारोबार करता रही. साथ ही सेंसेक्स ने भी अपनी बढ़त बनाए रखी.

सकारात्मक संकेत
वहीं भारतीय बाजारों में बैंकिंग और अन्य हैवीवेट शेयरों के जरिए मजबूत गति देखी गई. उम्मीद है कि निफ्टी में तेजी जारी रहेगी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों, एफआईआई की लगातार खरीदारी और स्वस्थ कॉर्पोरेट आय के दम पर अपने उच्च स्तर की ओर बढ़ेगा.

जरूर पढ़ें:                                                               

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा
Read More
{}{}