trendingNow11905482
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Reliance को इस हफ्ते हुआ नुकसान, सबसे ज्यादा फायदे में रही रतन टाटा की ये कंपनी

Sensex Market Cap: TCS के अलावा HDFC Bank, HUL, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस को भी अच्छा फायदा हुआ है. इसके अलावा दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank, ITC और SBI समेत कुछ कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है.

Reliance को इस हफ्ते हुआ नुकसान, सबसे ज्यादा फायदे में रही रतन टाटा की ये कंपनी
Stop
Shivani Sharma|Updated: Oct 08, 2023, 12:05 PM IST

Sensex Top-10 Companies Market Cap: देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 के मार्केट कैप में इस हफ्ते अच्छा इजाफा देखने को मिला है. 5 कंपनियों का मार्केट कैप 86,234.73 करोड़ रुपये बढ़ गया है. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे ज्यादा फायदे में रही है. TCS के अलावा HDFC Bank, HUL, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस को भी अच्छा फायदा हुआ है. इसके अलावा दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank, ITC और SBI समेत कुछ कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है.

TCS का कितना बढ़ा मार्केट कैप?

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 167.22 अंक या 0.25 फीसदी चढ़ गया है. इस दौरान टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 32,730.22 करोड़ रुपये बढ़कर 13,24,649.78 करोड़ रुपये हो गया.

बजाज फाइनेंस को भी हुआ फायदा

बजाज फाइनेंस ने 21,697.96 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 4,94,884.37 करोड़ रुपये हो गया.

इंफोसिस और HUL का भी बढ़ा मार्केट कैप

इंफोसिस का मूल्यांकन 18,057.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,13,655.04 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 7,730.16 करोड़ रुपये बढ़कर 5,87,104.12 करोड़ रुपये हो गया.

HDFC Bank का मार्केट कैप बढ़ा

HDFC Bak का मार्केट कैप 6,018.45 करोड़ रुपये बढ़कर 11,63,164.31 करोड़ रुपये हो गया.

रिलायंस समेत इन कंपनियां का गिरा मार्केट कैप

इसके अलावा कई कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 19,336.49 करोड़ रुपये घटकर 15,68,216.88 करोड़ रुपये और ICICI Bank का एमकैप 4,671.54 करोड़ रुपये घटकर 6,62,057.43 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही.

SBI और ITC का गिरा एमकैप

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,105.33 करोड़ रुपये घटकर 5,30,211.19 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,743.6 करोड़ रुपये घटकर 5,51,463.84 करोड़ रुपये रह गया.

भारती एयरटेल का कितना रहा एमकैप?

भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 196.19 करोड़ रुपये घटकर 5,19,082.95 करोड़ रुपये रह गया.

इनपुट - भाषा एजेंसी

Read More
{}{}