Hindi News >>निवेश
Advertisement

1975 से फिसलकर 157 पर आया इस कंपनी का स्टॉक, निवेशक उठा रहे भारी नुकसान

SEL Manufacturing Share Price: आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 1975 रुपये से गिरकर 157 रुपये के लेवल पर आ गई है. इस कंपनी के शेयर का नाम एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Sel Manufacturing Company Ltd) है.

1975 से फिसलकर 157 पर आया इस कंपनी का स्टॉक, निवेशक उठा रहे भारी नुकसान
Stop
Shivani Sharma|Updated: Jun 19, 2023, 07:18 PM IST

SEL Manufacturing Share Price: बाजार में कई शेयर्स हैं, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है, लेकिन इस बीच में कई स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिनमें भारी गिरावट देखने को मिली है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 1975 रुपये से गिरकर 157 रुपये के लेवल पर आ गई है. इस कंपनी के शेयर का नाम एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Sel Manufacturing Company Ltd) है. इस स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको बताते हैं कि इस कंपनी के शेयर में आखिर क्यों इतनी गिरावट आई है-

YTD समय में 73.50 फीसदी फिसला शेयर
इस शेयर की कीमत में YTD समय में करीब 73.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 2 जनवरी को इस कंपनी का स्टॉक 583 रुपये के लेवल पर था और पिछले 5 महीनों में शेयर की कीमत में 428.70 रुपये की गिरावट आ गई है. पिछले एक साल में शेयर की कीमत में करीब 92 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 

28 अप्रैल को 1975 के लेवल पर था शेयर
आपको  बता दें इस शेयर की कीमत 28 अप्रैल 2022 को इस शेयर की कीमत 1975 रुपये के लेवल पर थी और आज यानी सोमवार को कंपनी का शेयर 154.55 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अगर किसी भी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपका ये पैसा आज घटकर 7,000 रुपये हो गया है. 

दिसंबर तिमाही में हुआ था घाटा
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के अगर कारोबार की बात की जाए तो दिसंबर तिमाही में कंपनी को घाटे का सामना करना पड़ा था. दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी का घाटा 45.20 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के ऊपर भारी कर्ज है और पिछले साल इसकी ट्रेडिंग काफी दिनों तक बंद रही थी. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

{}{}