trendingNow11638654
Hindi News >>निवेश
Advertisement

केवल 1, 2 साल के लिए लगाना है पैसा तो क्या चुनें, SBI एफडी या Post Office की टर्म डिपॉजिट? जानें कहां होगा मोटा मुनाफा

Investment: अगर आप भी अपना पैसा अगले 1 से 2 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो बैंक में एफडी या पोस्‍ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट में इन्वेस्ट कर सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम की टर्म डिपॉजिट या बैंक की एफडी में से क्या चुनें, यहां जानें

केवल 1, 2 साल के लिए लगाना है पैसा तो क्या चुनें, SBI एफडी या Post Office की टर्म डिपॉजिट? जानें कहां होगा मोटा मुनाफा
Stop
Arti Azad|Updated: Apr 04, 2023, 12:15 PM IST

SBI FD Vs Post Office TD: हर कोई चाहता है कि वह ऐसी जगह पैसा लगाएं, जहां बिना जोखिम एक फिक्‍स्‍ड इनकम मिलती रहे. ऐसे में निवेशकों के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट सबसे बढ़िया ऑप्शन है. सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों में यह सुविधा मिलती है. यह सुविधा छोटी से लेकर बड़ी अवधि के लिए होती है, आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

वहीं, पोस्‍ट ऑफिस आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. यहां ग्राहकों को स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स के तहत टर्म डिपॉजिट फैसिलिटी दी जाती है. इसमें निवेशक 1, 2, 3, और 5 साल तक की ड्यूरेशन के लिए मनी डिपॉजिट करा सकते हैं. यहां कैलकुलेशन के माध्यम से जानें कि 1 या 2 साल के लिए निवेश पर एसबीआई और पोस्‍ट ऑफिस में ब्‍याज से कितना मुनाफा होगा.

एसबीआई में 5 लाख डिपॉजिट पर बेनिफिट
एसबीआई में 1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने रेग्यूलर कस्‍टमर्स को 6.8 फीसदी इंटरेस्ट रेट किया जा रहा है. अगर आप 1 साल के लिए 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मेच्‍योरिटी पर टोटल 5,34,877 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 34,877 रुपये का मुनाफा होगा. जबकि, सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.3 फीसदी सालाना है. उन्हें 5,37,511 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्‍याज से 37,511 रुपये की इनकम होगी. 

2 साल के डिपॉजिट पर इतना होगा फायदा
एसबीआई में 2 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर रेग्यूलर कस्‍टमर को 7 फीसदी की दर इंटरेस्ट दिया जा रहा है. अगर आप 2 साल के लिए एसबीआई में 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो एफडी की मेच्‍योरिटी पर 5,35,930 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 35,930  रुपये की कमाई होगी.

जबकि, सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.5 फीसदी सालाना है. वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज के साथ मूल रकम 5,38,568 रुपये मिलेगी. इसमें ब्‍याज से 38,568 रुपये का मुनाफा होगा. एसबीआई का ये इंटरेस्ट रेट 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर 15 फरवरी 2023 से लागू है.

पोस्ट ऑफिस में 1,2 साल के निवेश का कैलकुलेशन
पोस्‍ट ऑफिस में 1 साल की FD पर रेग्यूलर कस्‍टमर को 6.8 इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. 1 साल में 5 लाख रुपये के डिपॉजिट पर आपको 5,34,877 रुपये मिलेंगे, जिसमें 34,877 रुपये का आपको मुनाफा होगा. जबकि, 2 साल के लिए निवेश पर 6.9 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. इसमें 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करने पर मेच्‍योरिटी पर कस्टमर को 5,35,403 रुपये मिलेंगे. ये ब्याज दरें 1 अप्रैल 2023 से लागू हैं.

Read More
{}{}