trendingNow11796925
Hindi News >>निवेश
Advertisement

PNB के प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, न‍िवेशकों की चांदी; सरपट दौड़ा शेयर

PNB Profit: पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 21,294 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 25,145 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,757 करोड़ रुपये थी.

PNB के प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, न‍िवेशकों की चांदी; सरपट दौड़ा शेयर
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 26, 2023, 02:45 PM IST

Punjab National Bank: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में चार गुना होकर 1,255 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. डूबे कर्ज में कमी और ब्याज से आमदनी बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 308 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजार को भेजी सूचना में पीएनबी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,579 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

ब्याज से आय बढ़कर 25145 करोड़ रुपये रही

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 21,294 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 25,145 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,757 करोड़ रुपये थी. जून, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर कुल लोन पर 7.73 प्रतिशत रह गईं. जून, 2022 के अंत तक यह 11.2 प्रतिशत पर थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 4.26 प्रतिशत से घटकर 1.98 प्रतिशत रह गया.

एनपीए के मोर्चे पर सुधार से बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान भी अप्रैल-जून की तिमाही में घटकर 4,374 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले समान अवधि में यह 4,814 करोड़ रुपये था. एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,342 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 282 करोड़ रुपये रहा था. बैंक के एकीकृत नतीजों में पांच अनुषंगियों और 15 सहायक इकाइयों के परिणाम भी शामिल हैं.

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी 14.62 प्रतिशत से सुधरकर 15.54 प्रतिशत पर पहुंच गया. इस बीच दलाल स्‍ट्रीट पर बैंक के शेयर में तेजी देखी जा रही है. मंगलवार शाम के समय 60.68 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ बैंक का शेयर बुधवार सुबह 60.92 रुपये खुला. कारोबारी सत्र के दौरान यह 62.77 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर भी पहुंच गया. हालांक‍ि कारोबारी सत्र के अंत में इसे डेढ़ प्रत‍िशत की तेजी के साथ 62.25 रुपये पर देखा गया.

Read More
{}{}