Hindi News >>निवेश
Advertisement

Post Office की योजनाओं में ये है नई ब्याज दर, फटाफट जानें किस स्कीम में मिल रहा ज्यादा इंटरेस्ट

Saving Account: सेविंग के जरिए लोग बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. वहीं अपनी सेविंग को सही जगह इंवेस्ट किया जाएगा तो इस पर ब्याज भी अच्छा हासिल हो सकेगा. यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की स्कीम में मिल रहे ब्याज के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Post Office की योजनाओं में ये है नई ब्याज दर, फटाफट जानें किस स्कीम में मिल रहा ज्यादा इंटरेस्ट
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Oct 16, 2023, 12:30 PM IST

Saving Scheme: लोगों की हर साल जितनी भी इनकम होती है, उस इनकम में से लोगों को बचत की आदत जरूर डालनी चाहिए. अगर लोग बचत करते हैं तो लोग अपने पास अच्छा फंड भी तैयार कर पाएंगे. वहीं बिना बचत के इमरजेंसी के हालातों में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. बचत करने के कई सारे तरीके हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ सरकारी बचत से जुड़ी योजनाओं में मिल रही मौजूदा ब्याज दर के बारे में बताने वाले हैं, ताकी आप सही स्कीम का चयन कर सकें.

पोस्ट ऑफिस चला रहा कई स्कीम

सेविंग कर लोग अच्छा पैसा बचा सकते हैं. बचत अगर लोग करते हैं तो भविष्य में ये पैसा लोगों के काफी काम आ सकता है. वहीं सरकार भी लोगों को बचत करने के लिए प्रोत्साहित करती है और कई स्कीम भी चला रही है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस के जरिए भी लोगों को फायदे के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है. इन स्कीम में कई स्मॉल सेविंग स्कीम भी शामिल है. ऐसे में आज हम आपको पोस्ट ऑफिस के जरिए चलाई जा रही स्कीम के ब्याज दर के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं...

ये स्कीम है शामिल

पोस्ट के जरिए चलाई जा रही स्कीम में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, नेशनल सेविंग आरडी अकाउंट, नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट, नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट, सुकन्या समृद्धि अकाउंट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट शामिल है.

इस प्रकार से मिल रहा है ब्याज-

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट- 4 फीसदी ब्याज सालाना
नेशनल सेविंग आरडी अकाउंट- 6.7 फीसदी ब्याज सालाना
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट- 7.4 फीसदी सालाना
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट- 8.2 फीसदी सालाना
पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1 फीसदी सालाना
सुकन्या समृद्धि अकाउंट- 8 फीसदी सालाना
किसान विकास पत्र- 7.5 फीसदी सालाना
महिला सममान सेविंग सर्टिफिकेट- 7.5 फीसदी सालाना

{}{}