trendingNow11896674
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Post Office में हर महीने 5000 लगाने वालों की हुई मौज, सरकार दे रही 2.5 लाख का फायदा

Post Office RD Scheme: आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) में भी ये पैसा लगाकर आराम से लाखों का फंड बना सकते हैं. 1 तारीख से पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा हो गया है. 

Post Office में हर महीने 5000 लगाने वालों की हुई मौज, सरकार दे रही 2.5 लाख का फायदा
Stop
Shivani Sharma|Updated: Oct 02, 2023, 12:16 PM IST

Post Office Scheme: अगर आप भी हर महीने 5000 रुपये की बचत करना चाहते हैं, लेकिन अब ये कंफ्यूजन है कि पैसे को कहां लगाया जाए तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत है. आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) में भी ये पैसा लगाकर आराम से लाखों का फंड बना सकते हैं. 1 तारीख से पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा हो गया है. सरकार की तरफ से स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. 

आइए आपको बताते हैं कि अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी में हर महीने 5000 का निवेश करते हैं तो आपको कितना फायदा मिलेगा?

100 रुपये से भी कर सकते हैं शुरुआत

वैसे तो आप पोस्ट ऑफिस आरडी (PORD) में आप 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें अलावा आरडी में कोई भी मैक्सिमम लिमिट नहीं होती है. आप 10 रुपये के मल्टीपल में इसमें निवेश को बढ़ा सकते हैं. 

5 साल बाद होगा 56,830 रुपये का फायदा

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप पोस्ट ऑफिस में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 5 साल बाद मैच्योरिटी पर इस स्कीम में करीब 3,56,830 रुपये मिलेंगे. इसमें आपका कुल निवेश 3 लाख रुपये का होगा. वहीं, सरकार की तरफ से ब्याज के 56,830 रुपये मिलेंगे. 

10 साल में ब्याज से होगी 2.5 लाख की कमाई

अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी को 5 और साल के लिए बढ़ाते हैं यानी आप 10 साल तक लगातार हर महीने इस स्कीम में 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो इसमें आपको मैच्योरिटी पर 8,54,272 रुपये मिलते हैं. इसमें ब्याज से होने वाली कमाई 2,54,272 रुपये होगी. 

वित्त मंत्रालय ने दी ये जानकारी

आपको बता दें वित्त मंत्रालय ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी करके ब्याज दरों में इजाफे की जानकारी दी है. पोस्ट ऑफिस आरडी की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो गया है. 1 अक्टूबर 2023 से लेकर के 31 दिसंबर 2023 तक ग्राहकों को 5 साल की एफडी पर 6.5 फीसदी की जगह अब 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें इन सरकारी स्कीमों में कम्पाउंडिग ब्याज का फायदा मिलता है. 

Read More
{}{}