trendingNow11864401
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Electric Transport: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बड़ा अपडेट, पेमेंट सिक्योरिटी सिस्टम और सब्सिडी की बात आई सामने

Electric Vehicle: अशोक लेलैंड देश की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी है. अब कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा की ओर से इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने के लिए अहम बात कही गई है. इससे आने वाले वक्त में देश में इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट को दिशा भी मिल सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Electric Transport: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बड़ा अपडेट, पेमेंट सिक्योरिटी सिस्टम और सब्सिडी की बात आई सामने
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Sep 10, 2023, 02:14 PM IST

Electric Bus: अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा है कि लंबे समय के अनुबंधों के लिए एक बेहतर तरीके से परिभाषित भुगतान सिक्योरिटी मैकेनिज्म देश में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा. हिंदुजा ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन की स्वीकार्यता बढ़ाने में सब्सिडी का भी महत्व है. उन्होंने कहा, ‘‘तो मैं दो क्षेत्रों के बारे में कहूंगा - एक सब्सिडी या अन्य कोई लाभ है, जो सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दे सकती है. दूसरा, किसी प्रकार के भुगतान सिक्योरिटी तंत्र की जरूरत है. इससे उद्योग अधिक तेज रफ्तार से आगे बढ़ सकेगा.’’

इलेक्ट्रिक वाहन
उनसे पूछा गया था कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. हिंदुजा ने कहा, ‘‘जब आप इन 10-12 साल के इन जीसीसी (सकल लागत अनुबंध) अनुबंधों को देखते हैं, तो मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) निश्चित रूप से कुछ सुरक्षा चाहते हैं. वे जानना चाहते हैं कि इतनी लंबी अवधि में भुगतान कैसे सुनिश्चित होगा.’’ भुगतान सुरक्षा तंत्र एक भुगतान सुरक्षा कोष है, जो भुगतान में चूक की स्थिति में ब्याज मुक्त-पूंजी प्रदान करता है.

इलेक्ट्रिक बस
इलेक्ट्रिक बसों के मामले में सेवाप्रदाता को निर्बाध भुगतान का दायित्व राज्य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) पर है. कई एसटीयू की वित्तीय हाल खराब है. इसलिए इलेक्ट्रिक बस विनिर्माता सरकार से एक ऐसा सुरक्षा कोष स्थापित करने की मांग कर रहे हैं, जैसा बिजली क्षेत्र में पहले से मौजूद है. हिंदुजा ने कहा कि कुल मिलाकर सरकार स्वच्छ ईंधन की जरूरत को पूरा करने और शहरों को प्रदूषण-मुक्त करने के लिए काफी अच्छा काम कर रही है.

इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए सब्सिडी
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए भी सब्सिडी प्रदान की है... इसलिए बहुत से निजी ग्राहक जिनकी शुद्ध शून्य उत्सर्जन को लेकर प्रतिबद्धता है, वे सीधे वाहन खरीद रहे हैं, चाहे सब्सिडी कुछ भी है.’’ हिंदुजा ने कहा कि बसों और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बात करें, तो यह सब्सिडी को लेकर सरकार के समर्थन पर निर्भर है. उन्होंने कहा, ‘‘जहां भी सरकार से समर्थन मिलता है, वहां मांग में स्पष्ट वृद्धि होती है.’’ (इनपुट: भाषा)

Read More
{}{}