trendingNow11526695
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Multibagger Stock: सिर्फ 2 सालों में निवेशक हुए करोड़पति, 1 लाख के बदले मिले पूरे 2.46 करोड़

Multibagger Stocks in India: शेयर मार्केट (Stock Market) में कई शेयर्स ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने सिर्फ 2 सालों में निवेशकों को 24,500 फीसदी की रिटर्न दिया है. 

Multibagger Stock: सिर्फ 2 सालों में निवेशक हुए करोड़पति, 1 लाख के बदले मिले पूरे 2.46 करोड़
Stop
Shivani Sharma|Updated: Jan 13, 2023, 11:51 AM IST

Multibagger Penny Stock: शेयर मार्केट (Stock Market) में कई शेयर्स ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने सिर्फ 2 सालों में निवेशकों को 24,500 फीसदी की रिटर्न दिया है. इस शेयर की कीमत 2.25 रुपये से चढ़कर 554 रुपये के लेवल पर इस समय है. वहीं, अप्रैल 2022 में इस शेयर की कीमत 1975.80 रुपये के लेवल पर थी. यह इस शेयर का रिकॉर्ड लेवल है. इस लेवल पर पहुंचने के बाद से ही शेयर में बिकवाली का दौर आ गया है. 

6 महीने में भी आई स्टॉक में गिरावट
अप्रैल 2022 से इस शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है. पिछले एक महीने में स्टॉक में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर 925 रुपये के लेवल से फिसलकर 554 रुपये के लेवल पर आ गया है. इस अवधि में शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. 

2 साल पहले 2.25 रुपये के लेवल पर था शेयर
15 जनवरी 2021 को इस शेयर की कीमत एनएसई पर 2.25 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर थी. वहीं, आज इस शेयर की कीमत 554 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गई है. इस पेनी स्टॉक ने सिर्फ 2 सालों में निवेशकों को 24500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

1 साल में एक लाख बन जाते 8.50 लाख
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग (SEL Manufacturing Share Price) के शेयर की बात करें तो... अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्मॉलकैप स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा आज की तारीख में 85,000 रुपये होता. वहीं, अगर 6 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो इसकी कीमत आज 60,000 रुपये हो गई होती. वहीं, एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो यह पैसा आज 8.50 लाख रुपये हो गया है. 

2 साल में 1 लाख बन जाते 2.46 करोड़ 
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस पेनी सॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 2.46 करोड़ हो जाता. बशर्ते निवेशक इस पेनी स्टॉक में इस पूरी अवधि के दौरान निवेशित रहता. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}