trendingNow11702954
Hindi News >>निवेश
Advertisement

RBI: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ इजाफा, सरकारी खजाने में आए 599.53 अरब डॉलर

Foreign exchange reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 मई को समाप्त सप्ताह में 3.55 अरब डॉलर बढ़कर 599.53 अरब डॉलर हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. 

RBI: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ इजाफा, सरकारी खजाने में आए 599.53 अरब डॉलर
Stop
Zee News Desk|Updated: May 19, 2023, 09:04 PM IST

Foreign exchange reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 मई को समाप्त सप्ताह में 3.55 अरब डॉलर बढ़कर 599.53 अरब डॉलर हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. इससे पिछले सप्ताह देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 7.19 अरब डॉलर बढ़कर 595.97 अरब डॉलर रहा था. 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.248 अरब डॉलर रह गया.

अक्टूबर में बना था रिकॉर्ड
आपको बता दें अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये के बचाव के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई.

आरबीआई ने जारी किया आंकड़ा
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 12 मई को समाप्त सप्ताह में, मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 3.577 अरब डॉलर बढ़कर 529.598 अरब डॉलर हो गई. डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.

कितना रहा गोल्ड रिजर्व?
रिजर्व बैंक ने कहा कि गोल्ड रिजर्व का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 3.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.353 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के मुताबिक, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.41 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 2.8 करोड़ डॉलर घटकर 5.16 अरब डॉलर रह गया.

Read More
{}{}