trendingNow11886804
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Buy Home: 30 साल से कम उम्र में लेना है खुद का घर तो ये टिप्स कोई नहीं बताएगा, बड़ा स्टेप लेने के लिए करनी होगी ये प्लानिंग

Buy Flat: प्रॉपर्टी खरीदना काफी बड़ी बात होती है. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगो ंको कई बार काफी साल भी लग जाते हैं. हालांकि यहां हम ऐसे कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से 30 साल की उम्र से पहले भी अपना घर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Buy Home: 30 साल से कम उम्र में लेना है खुद का घर तो ये टिप्स कोई नहीं बताएगा, बड़ा स्टेप लेने के लिए करनी होगी ये प्लानिंग
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Sep 25, 2023, 02:07 PM IST

Flat Buy: लोगों का सपना होता है कि उनका खुद का भी घर हो. खुद का घर बनाने या नया फ्लैट लेने के लिए एक बड़ी पूंजी भी चुकानी होती है. कई बार तो लोग रिटायरमेंट के बाद भी खुद का घर नहीं ले पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनके जरिए लोग 30 साल से भी कम उम्र में अपना खुद का घर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

सेविंग

जब भी आपकी नौकरी की शुरुआत हो या खुद का बिजनेस करें तभी से सेविंग स्टार्ट कर दें. साथ ही ये टारगेट लेकर चलें कि आपको ज्यादा से ज्यादा सेविंग करनी है, जिससे घर खरीदना आसान हो सके. साथ ही इतनी सेविंग कम से कम जरूर करें, जिससे होम लोन आसानी से मिल जाए और उसकी ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट हो जाए.

होम लोन

अगर आपको घर लेना है तो होम लोन के जरिए भी घर लिया जा सकता है. होम लोन आज के वक्त में घर खरीदने के लिए फंड जुटाने का एक अच्छा माध्यम है. होम लोन जब भी लें तो कोशिश करें कि ईएमआई ज्यादा बनवाएं और टेन्योर कम रखें. इससे ब्याज कम लगेगा और लोन को जल्दी चुका पाने में आसानी होगी.

रियल एस्टेट एजेंट्स के साथ रिलेशनशिप

जब भी घर खरीदें तो रियल एस्टेट एजेंट्स के साथ रिलेशनशिप अच्छा बनाकर रखें. इन एजेंट्स के साथ आप अगर टच में रहेंगे तो वो आपको घर या प्लैट को लेकर अच्छी डील के बारे में जानकारी देते रहेंगे.

रिटल एस्टेट मार्केट पर ध्यान

रिटल एस्टेट मार्केट किस तरह से ग्रो कर रहा है, इसका भी ध्यान रखना जरूरी है. रियल एस्टेट मार्केट अगर मंदा है तो आपको कई प्रॉपर्टी सस्ते दाम में भी मिल सकती है. इसका ध्यान रखते हुए भी इंवेस्टमेंट किया जा सकता है.

Read More
{}{}