Hindi News >>निवेश
Advertisement

Gold-Silver Price: सोना-चांदी आज हो गया महंगा, लगातार गिरावट के बाद बढ़े रेट्स

Gold-Silver Price Update: आज सोने का भाव (MCX gold price) 58,700 के लेवल को पार कर गया है. इसके अलावा चांदी भी आज 550 रुपये महंगी हो गई है. आइए चेक करें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव-

Gold-Silver Price: सोना-चांदी आज हो गया महंगा, लगातार गिरावट के बाद बढ़े रेट्स
Stop
Shivani Sharma|Updated: Sep 15, 2023, 11:30 AM IST

Gold-Silver Price Today: आज सोने-चांदी की कीमतों (gold-silver price) में तेजी देखने को मिल रही है. लगातार गिरावट के बाद में सोने का भाव आज बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. आज सोने का भाव (MCX gold price) 58,700 के लेवल को पार कर गया है. इसके अलावा चांदी भी आज 550 रुपये महंगी हो गई है. आज चांदी का भाव (silver price) 71,500 के पार नजर आ रहा है. आइए चेक करें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव-

MCX पर सोना-चांदी हुआ महंगा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 58712 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 71570 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.

22 कैरेट गोल्ड का भाव (22 K Gold Price) 

आज दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का रेट ₹54650 प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा बैंगलोर में ₹54500, चेन्नई में ₹54800, कोलकाता में ₹54500, मुंबई में ₹54500 और पुणे में ₹54500 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. 

ग्लोबल मार्केट में क्या है रेट्स?

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1940 डॉलर के करीब पहुंच गया है. इसी तरह चांदी भी 23.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. 

सस्ता सोना खरीदने की आज है आखिरी तारीख 

इसके अलावा इस समय सरकार सस्ता सोना बेच रही है. तो आज आपके पास में सस्ता गोल्ड खरीदने का आखिरी दिन है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगाने की आज आखिरी तारीख है. यह स्कीम 11 सितंबर को ओपन हुई थी. सरकार बाजार भाव से कम कीमत पर सोना बेचती है और इस बार सोने की कीमत 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है.

चेक करें आज का भाव

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

{}{}