trendingNow11796879
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Gold Price Today: सोने-चांदी में जबरदस्‍त तेजी, आसमान पर पहुंची कीमत; ये रहा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

Gold Silver Price: MCX पर सोना 276 रुपये की तेजी के साथ 59465 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 227 रुपये चढ़कर 75000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को भी एमसीएक्‍स पर दोनों धातुओं में तेजी देखी गई थी.

Gold Price Today: सोने-चांदी में जबरदस्‍त तेजी, आसमान पर पहुंची कीमत; ये रहा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 26, 2023, 02:29 PM IST

Gold Price 26th July: सोने-चांदी के रेट में जून में आई ग‍िरावट के बाद जुलाई में इसमें तेजी देखी जा रही है. एक द‍िन पहले मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया था. अब फ‍िर से सोने के रेट र‍िकॉर्ड महंगाई की तरफ बढ़ रहे हैं. मई के पहले हफ्ते में चांदी ने 77,000 रुपये और चांदी ने 61,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के लेवल को क्रॉस कर द‍िया था. इसके बाद इन दोनों के ही रेट में ग‍िरावट आई. अब बुधवार को सर्राफा बाजार और एमसीएक्‍स दोनों में ही तेजी देखी जा रही है.

MCX पर दोनों धातुओं के रेट में तेजी

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. MCX पर सोना 276 रुपये की तेजी के साथ 59465 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 227 रुपये चढ़कर 75000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को भी एमसीएक्‍स पर दोनों धातुओं में तेजी देखी गई थी. इससे पहले मंगलवार को सोना 59189 रुपये और चांदी 74773 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के रेट पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी तेजी
सर्राफा बाजार की वेबसाइट https://ibjarates.com पर रोजाना नए रेट जारी क‍िये जाते हैं. बुधवार को वेबसाइट की तरफ से जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 59541 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी करीब 350 रुपये की तेजी के साथ 74,298 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को सोना 59143 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 73939 रुपये प्रत‍ि किलो पर बंद हुई थी.

बुधवार के रेट की बात करें तो 23 कैरेट वाला सोना 59303 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 54540 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट वाला 44656  रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया.

Read More
{}{}