trendingNow11793942
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Gold ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए आई अच्छी खबर, सस्ता हुआ सोना, देखें भाव

Gold Price Update: ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी सोना सस्ता हो गया है, जिसका असर घरेलू बाजार में साफ देखने को मिल रहा है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60,000 के करीब बंद हुआ है.

Gold ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए आई अच्छी खबर, सस्ता हुआ सोना, देखें भाव
Stop
Shivani Sharma|Updated: Jul 24, 2023, 05:53 PM IST

Gold Price Today Delhi, 24 July 2023: गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में लगातार गिरावट जारी है. आज भी सोना सस्ता हो गया है. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी सोना सस्ता हो गया है, जिसका असर घरेलू बाजार में साफ देखने को मिल रहा है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60,000 के करीब बंद हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. 

कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 100 रुपये फिसलकर 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी भी 200 रुपये के नुकसान से 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने के भाव में नरमी आई है. यह 100 रुपये के नुकसान से 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. गांधी ने कहा कि उतार-चढ़ाव के बीच सोने का कारोबार हल्का रहा. निवेशक बुधवार को जारी होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं.

ग्लोबल मार्केट में क्या है हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,963 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी भी गिरावट के साथ 24.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

चेक करें अपने शहर के रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

Read More
{}{}