trendingNow11726760
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Gold Price Today: बड़ी ग‍िरावट के बाद सोने-चांदी में फ‍िर तेजी, ज्‍वैलरी खरीदने से पहले रेट चेक करना जरूरी

Gold Silver Price: जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि आगामी द‍िवाली पर सोना 65,000 रुपये के स्‍तर को टच कर सकता है. वहीं, चांदी के चढ़कर 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर जाने का अनुमान है.

Gold Price Today: बड़ी ग‍िरावट के बाद सोने-चांदी में फ‍िर तेजी, ज्‍वैलरी खरीदने से पहले रेट चेक करना जरूरी
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 06, 2023, 01:51 PM IST

Gold Silver Price 6th June: सोने और चांदी की कीमत में एक द‍िन पहले महीने की बड़ी ग‍िरावट दर्ज की गई थी. सोना एक ही द‍िन में 700 रुपये और चांदी 1000 रुपये तक नीचे आ गई थी. लेक‍िन अब अगले ही द‍िन दोनों कीमती धातुओं में फ‍िर से तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को सर्राफा बाजार और मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) दोनों ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोना एक बार फ‍िर से 60,000 रुपये के पार चला गया है. अगर आप हाल-फ‍िलहाल ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो आपको उठा-पटक के बीच सही रेट पता होने चाह‍िए.

सर्राफा बाजार और MCX में तेजी

मई के पहले हफ्ते में सोना और चांदी चढ़कर र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. लेक‍िन बाद में इसमें ग‍िरावट देखी गई और यह सोमवार को ग‍िरकर 60,000 रुपये से नीचे पहुंच गया. इसी तरह 77,000 के पार जाने वाली चांदी भी अब सुस्‍त नजर आ रही है. जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि आगामी द‍िवाली पर सोना 65,000 रुपये के स्‍तर को टच कर सकता है. वहीं, चांदी के चढ़कर 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर जाने का अनुमान है.

MCX पर सोने-चांदी में तेजी
मंगलवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में तेजी देखने को म‍िली. हालांक‍ि एक द‍िन पहले बड़ी ग‍िरावट देखी गई थी. MCX पर मंगलवार को सोना 20 रुपये की नरमी के साथ 59828 रुपये और चांदी 213 रुपये की कमजोरी के साथ 71659 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले सोमवार को सोना 59848 रुपये और चांदी 71872 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी.

भारी ग‍िरावट के बाद संभला सोना
सर्राफा बाजार की आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com की तरफ से मंगलवार को रेट जारी क‍िये गए. वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 400 रुपये की तेजी के साथ 60 हजार के पार न‍िकल गया और यह 60003 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी के रेट में 200 रुपये से ज्‍यादा की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 71688 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सोमवार को सोना 59601 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 71462 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

Read More
{}{}