trendingNow11728838
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Edible Oil: अब खाना बनाना हुआ सस्ता, घट गए तेल के दाम, चेक करें 1 लीटर का भाव

Edible Oil Price Update: सबसे सस्ता बैठने वाले आयातित सूरजमुखी तेल के दाम में और गिरावट आने से बुधवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम गिर गए. 

Edible Oil: अब खाना बनाना हुआ सस्ता, घट गए तेल के दाम, चेक करें 1 लीटर का भाव
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 07, 2023, 09:54 PM IST

Edible Oil Price Today: सबसे सस्ता बैठने वाले आयातित सूरजमुखी तेल के दाम में और गिरावट आने से बुधवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम गिर गए. मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तेल (दिल्ली और इंदौर), कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई जबकि मंडियों में कम आवक के बीच सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन डीगम तेल कीमतें पूर्व-स्तर पर बनी रहीं.

कारोबारी सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन, पामोलीन जैसे खाद्यतेलों के बीच सूरजमुखी तेल (सॉफ्ट आयल) की हैसियत राजा की तरह है. 30 जून तक सूरजमुखी तेल के शुल्क-मुक्त आयात की छूट है और बंदरगाह पर थोक में इस तेल का दाम पहले के 860 डॉलर के मुकाबले अब पांच डॉलर घटकर 855 डॉलर प्रति टन रह गया है. इसके कारण पहले से सस्ते आयातित खाद्यतेलों का दबाव झेल रहे देशी तेल के अलावा बाकी तेल तिलहन भी अत्यधिक दबाव में आ गये हैं.

सूत्रों ने कहा कि पिछले साल मई में सूरजमुखी के आयात का दाम लगभग 2,500 डॉलर प्रति टन था जो अब घटकर 855 डॉलर प्रति टन रह गया है. इसी तरह मई, 2022 में 2,170 डॉलर प्रति टन पर रहा सोयाबीन का भाव अब 1,000 डॉलर प्रति टन के करीब आ गया है। इस तरह सूरजमुखी तेल का जो भाव मई, 2022 में सोयाबीन से लगभग 325 डॉलर अधिक था, वह अब सोयाबीन से लगभग 145 डॉलर कम हो गया है.

सूत्रों के मुताबिक, थोक दाम में आई सुस्ती देशी तेल उद्योग को नुकसान पहुंचा रही है. इससे तेल मिलों से भारी संख्या में बेरोजगार होने वाले कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा.

सूत्रों ने कहा कि 65-66 रुपये लीटर वाले आयातित उम्दा तेल के आगे 125-135 रुपये की लागत वाले देशी तेल तिलहन को भला कौन खरीदना चाहेगा. उन्होंने कहा कि सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 6,400 रुपये है लेकिन 4,000-4,200 रुपये के भाव पर भी लिवाल नहीं हैं। सरसों का एमएसपी 5,450 रुपये क्विन्टल है पर 4,500-4,600 रुपये पर भी कोई लिवाल नहीं है.

बुधवार को चेक करें तेल का भाव - 

>> सरसों तिलहन - 4,715-4,815 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली - 6,135-6,195 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,440 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली रिफाइंड तेल 2,305-2,580 रुपये प्रति टिन
>> सरसों तेल दादरी- 9,050 रुपये प्रति क्विंटल
>> सरसों पक्की घानी- 1,550-1,630 रुपये प्रति टिन
>> सरसों कच्ची घानी- 1,550-1,660 रुपये प्रति टिन
>> तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,470 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,040 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,750 रुपये प्रति क्विंटल
>> सीपीओ एक्स-कांडला- 7,830 रुपये प्रति क्विंटल
>> बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,950 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन एक्स- कांडला- 8,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन दाना - 5,040-5,115 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन लूज- 4,815-4,890 रुपये प्रति क्विंटल
>> मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

Read More
{}{}