trendingNow11710760
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Bank of Maharashtra: इनकम और लोन बांटने के मामले में इस सरकारी बैंक ने मारी बाजी, SBI भी रह गया पीछे

Bank of Baroda: सालभर के दौरान बैंक का मुनाफा करीब 126 प्रतिशत बढ़कर 2,602 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों (PSB) का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 1,04,649 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Bank of Maharashtra: इनकम और लोन बांटने के मामले में इस सरकारी बैंक ने मारी बाजी, SBI भी रह गया पीछे
Stop
Zee News Desk|Updated: May 25, 2023, 02:11 PM IST

PSU Lenders: बीते व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों में लोन और जमा वृद्धि के मामले में (प्रतिशत में) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. इसके साथ ही बैंक ने मुनाफे में भी रिकॉर्ड उछाल दर्ज क‍िया है. सालभर के दौरान बैंक का मुनाफा करीब 126 प्रतिशत बढ़कर 2,602 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों (PSB) का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 1,04,649 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कुल लोन या अग्रिम 29.4 प्रतिशत बढ़कर 1,75,120 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक के लोन में क्रमश: 21.2 प्रतिशत और 20.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हालांकि, कीमत के लिहाज से देखा जाए, तो देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का कुल ऋण बीओएम की तुलना में करीब 16 गुना अधिक 27,76,802 करोड़ रुपये है. जमा के मामले में बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जमा 15.7 प्रतिशत बढ़कर 2,34,083 करोड़ रुपये रही. 

आंकड़ों के अनुसार, जमा वृद्धि के मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 13 प्रतिशत की वृद्धि (10,47,375 करोड़ रुपये) के साथ दूसरे स्थान पर रहा. जबकि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की जमा 11.26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,51,708 करोड़ रुपये रही. बीओएम कम लागत के चालू खाता और बचत खाता (कासा) जमा हासिल करने में भी 53.38 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा.

उसके बाद 50.18 प्रतिशत के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का स्थान है. बीओएम का कुल कारोबार 2022-23 में 21.2 प्रतिशत बढ़कर 4,09,202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरे स्थान पर रहा. उसका कारोबार 14.3 प्रतिशत बढ़कर 18,42,935 करोड़ रुपये रहा.

Read More
{}{}