trendingNow11806433
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

GK Quiz: भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई-बहन आपस में शादी करते हैं?

GK Ke Questions And Answers: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.

GK Quiz: भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई-बहन आपस में शादी करते हैं?
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 02, 2023, 10:25 AM IST

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - सब्जी उत्पादन में भारत कौन से स्थान पर है?
जवाब 1 - सब्जी उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर है.

सवाल 2 - एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार कहां है?
जवाब 2 - एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार दिल्ली में है.

सवाल 3 - कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 3 - कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?

सवाल 4 - भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई बहन आपस में शादी करते हैं?
जवाब 4 - भारत में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां भाई बहन आपस में शादी करते हैं.

सवाल 5 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव डॉल्फिन को कहा जाता है.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 6 - न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला यह पक्षी वहां का राष्ट्रीय पक्षी है और वहां के निवासियों को विश्व के अन्य भागों में कीवी नाम से ही बुलाया जाता है. कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

Read More
{}{}