trendingNow11897864
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Quiz: सांप काट ले तो तुरंत क्या खाना चाहिए?

GK Trending Quiz: जब भी कम समय में ज्यादा जानकारी की बात आती है तो इसमें सबसे पहला नाम जो आता है वो जनरल नॉलेज का आता है.

Quiz: सांप काट ले तो तुरंत क्या खाना चाहिए?
Stop
chetan sharma|Updated: Oct 03, 2023, 09:32 AM IST

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - सांप काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं?
जवाब 1 - कभी-कभी ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि एक मरीज को 20-20 एंटी स्नेक वेनम के इंजेक्शन लगाने पड़ते हैं.

सवाल 2 - सांप काटने के कितने देर बाद असर होता है?
जवाब 2 - नाग के काटने से दो घंटे के भीतर इंसान की मौत हो सकती है। नाग का जहर शरीर को सुन्‍न कर देता है.

सवाल 3 - सांप कब काटता है?
जवाब 3 - अपने शिकार को मारने के लिए काटते हैं किन्तु इसका उपयोग आत्मरक्षा के लिए भी करते हैं.

सवाल 4 - सांप काटने पर कौन सी जड़ी बूटी काम आती है?
जवाब 4 - सर्पगंधा का पेड़ इसके काम आता है. प्राचीन काल में विशेष तौर पर इसका उपयोग सर्पदंश के उपचार में विषनाशक के रुप में होता था. 

सवाल 5 - सांप को चोट लगने से कौन बचाता है?
जवाब 5 - सांप को उसकी बाहरी मृत त्वचा चोट से बचाती है.

सवाल 6 - सांप के छोटे बच्चों में जहर होता है क्या?
जवाब 6 - सांप के बच्चे में भी ख़तरनाक जहर होता है.

सवाल 7 - जिंदा आदमी पानी में क्यों डूबता है?
जवाब 7 - विज्ञान का एक सामान्य सा नियम है कि पानी से ज्यादा घनत्व वाली चीज डूब जाएगी. ऐसे में चूंकि जीवित व्यक्ति का घनत्व पानी से ज्यादा होता है इसलिए वह डूब जाता है.

Read More
{}{}