trendingNow11221646
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

UP Police Constable Bharti 2022: यूपी में कांस्टेबल भर्ती को मिली हरी झंडी, दिसंबर तक नौकरी पक्की

UP Constable Bharti 2022: यूपी में जल्द ही 40 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती होने जा रही है. सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. 

UP Police Constable Bharti 2022: यूपी में कांस्टेबल भर्ती को मिली हरी झंडी, दिसंबर तक नौकरी पक्की
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 16, 2022, 11:45 AM IST

UP Constable Bharti 2022: यूपी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार जल्द ही 40,000 अतिरिक्त कांस्टेबलों की भर्ती (UP Constable Bharti) करेगी. भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. यूपी सरकार की योजना के तहत 34,000 कांस्टेबल सिविल पुलिस में और 6,000 पीएसी, रेडियो और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य यूनिट में नियुक्त किए जाएंगे.

5 साल में 1.53 लाख पुलिस कर्मियों की हुई भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में 9,534 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती पूरी की थी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी राज कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि यूपी में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद 2011 और 2013 से कोर्ट में लंबित मुद्दों का समाधान किया गया और नई भर्तियां भी शुरू की जा रही है. पिछले पांच सालों में राज्य पुलिस ने 1.53 लाख कर्मियों की भर्ती की है.

40,000 पदों पर होगी भर्ती

विश्वकर्मा ने कहा, अब हम 40,000 और कांस्टेबलों की भर्ती करने की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल 1.93 लाख कांस्टेबल हो जाएंगे, जो एक रिकॉर्ड है. डीजी ने कहा कि भर्ती परीक्षा सर्दियों में आयोजित की जाएगी और नतीजे अगली गर्मियों तक जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, दिसंबर 2023 तक भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा.

2013 में 5,498 पदों पर हुई थी भर्ती

अदालत के आदेश के बाद 2011 में एसआई और समकक्ष रैंक पर लगभग 1,003 उम्मीदवारों की भर्ती की गई थी, जबकि 2013 में कांस्टेबल और समकक्ष रैंक पर 5,498 उम्मीदवारों की भर्ती हुई थी.

(इनपुट- आईएएनएस)

Read More
{}{}