Hindi News >>नौकरी
Advertisement

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में भर्ती का है इंतजार? जानिए कहां पहुंची है रिक्रूटमेंट की बात

UP Police द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, पुरुष और महिला कांस्टेबल, एसआई और अन्य पदों के लिए कुल 62,424 वैकेंसी भरी जानी हैं.

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में भर्ती का है इंतजार? जानिए कहां पहुंची है रिक्रूटमेंट की बात
Stop
chetan sharma|Updated: Jul 26, 2023, 07:21 AM IST

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी का इंतजार करने वालों के लिए जल्द ही गुड न्यूज मिलने की संभावना है. यह गुड न्यूज यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल समेत अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन होगा. यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बोर्ड की तरफ से बीच में दो बार पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर जानकारी भी दी गई है. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है. 

UP Police Bharti 2023
यूपी पुलिस वैकेंसी 2023 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास या इंटरमीडिएट होना चाहिए. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद पीईटी, पीएमटी, डिटेल मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है।. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इस साल से यूपी पुलिस परीक्षा हाइब्रिड आधार पर आयोजित की जा सकती है यानी पेपर कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध होगा और जवाब ओएमआर शीट में देने होंगे.

UP Police Vacancy 2023 Notification
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) यूपी पुलिस विभाग में 62424 खाली पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2023 को यूपी पुलिस नोटिफिकेशन 2023 जारी कर सकता है. डिटेल नोटिफिकेशन आधिकारिक तौर पर www.uppbpb.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन पीडीएफ में जरूरी तारीखें, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, आवेदन फीस, सैलरी स्ट्रक्चर और अन्य डिटेल समेत यूपी पुलिस वैकेंसी के सभी डिटेल शामिल होंगे.

UP Police Vacancy 2023
यूपी पुलिस द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, पुरुष और महिला कांस्टेबल, एसआई और अन्य पदों के लिए कुल 62,424 वैकेंसी भरी जानी हैं. इसमें 2,469 सब इंस्पेक्टर सिविल के लिए, 52,699 कांस्टेबल पदों के लिए, 2,430 रेडियो ऑपरेटर के लिए, 545 लिपिक कैडर के लिए, 927 कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए, 2,833 जेल वार्डन के लिए और 521 स्पोर्ट्स कोटा नागरिक पुलिस के लिए हैं. 

UP Police Bharti 2023 Online Form
62,424 पदों के लिए यूपी पुलिस नोटिफिकेशन 2023 जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो थोड़े समय के लिए खुली रहेगी और उम्मीदवारों को यूपी पुलिस वैकेंसी 2023 के लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए फॉर्म भरना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय के भीतर आवेदन पत्र भरें.

UP Police Vacancy 2023 Application Fee
जो उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल/ ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 400 रुपये हो सकती है. वहीं एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडे्टस को फीस भुगतान से छूट मिल सकती है. फीस का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 'ऑनलाइन' करें.

{}{}