trendingNow11951141
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

HAL Recruitment 2023: मिलेगी 2,40,000 रुपये सैलरी, यहां इन पदों के लिए करें आवेदन

HAL Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की तरफ से मैनेजर और इंजीनियर के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है.

HAL Recruitment 2023: मिलेगी 2,40,000 रुपये सैलरी, यहां इन पदों के लिए करें आवेदन
Stop
Kunal Jha|Updated: Nov 08, 2023, 10:26 PM IST

HAL Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने रोजगार समाचार (04-10) नवंबर 2023 में विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इंस्टीट्यूट सीनियर टेस्ट पायलट, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, इंजीनियर सहित कुल 85 पदों पर भर्ती करने के लिए तैयार है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर, 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

HAL Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल

1. सीनियर टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू)/टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू)-2
2. चीफ मैनेजर (सिविल) - 1 पद
3. सीनियर मैनेजर (सिविल) - 1 पद
4. डिप्टि मैनेजर (सिविल) - 9 पद
5. मैनेजर (आईएमएम) - 5 पद
6. डिप्टि मैनेजर (आईएमएम) - 12 पद
7. इंजीनियर (आईएमएम) - 9 पद
8. डिप्टि मैनेजर (वित्त) - 9 पद
9. फाइनेंस ऑफिसर - 6 पद
10. डिप्टी मैनेजर (एचआर) - 5 पद
11. डिप्टि मैनेजर (लीगल) - 4 पद
12. डिप्टि मैनेजर (मार्केटिंग) - 5 पद
13. सिक्योरिटी ऑफिसर - 9 पद
14. ऑफिसर (राजभाषा) - 1 पद
15. फायर ऑफिसर - 3 पद
16. इंजीनियर (सीएस) (कॉम्प्लेक्स ऑफिस) - 3 पद

HAL Recruitment 2023: एचएएल रिक्रूटमेंट 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता
चीफ मैनेजर (सिविल)/सीनियर मैनेजर (सिविल)/डिप्टि मैनेजर (सिविल): उपयुक्त वैधानिक मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों से सिविल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए.

मैनेजर (आईएमएम)/डिप्टि मैनेजर (आईएमएम)/इंजीनियर (आईएमएम): उपयुक्त वैधानिक प्राधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए.

इसके अलावा आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षणिक योग्यता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक देखें.

HAL Recruitment 2023: एचएएल भर्ती 2023 के लिए पे स्केल
1. ग्रेड II - 40,000 - 1,40,000 रुपये
2. ग्रेड III - रु. 50,000 - 1,60,000 रुपये
3. ग्रेड IV - 60,000 - 1,80,000 रुपये
4. ग्रेड V - 70,000 - 2,00,000 रुपये
5. ग्रेड VI - 80,000 - 2,20,000 रुपये
6. ग्रेड VII - 90,000 - 2,40,000 रुपये

Read More
{}{}