trendingNow11232026
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Sarkari Naukri: इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को मिली ये शानदार सुविधा, नहीं करना पडे़गा सालों इंतजार, खत्म हुई टेंशन

RPSC one Time Registration Correction: आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करेक्शन 2022 में आप खुद का नाम, पिता का नाम, लिंग एवं जन्म तिथि में संशोधन कर सकते हैं.  

Sarkari Naukri: इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को मिली ये शानदार सुविधा, नहीं करना पडे़गा सालों इंतजार, खत्म हुई टेंशन
Stop
Updated: Jun 25, 2022, 09:57 AM IST

Rajasthan RPSC Rajasthan Public Service Commission: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ओटीआर में संशोधन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन अभ्यर्थियों में अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन में गलतियां की हैं उन्हें सुधारने के लिए आरपीएससी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन संशोधन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आपको बता दें कि हजारों अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के समय रह गईं गलतियों को सुधार नहीं पा रहे थे क्योंकि इस प्रक्रिया में एडिट करने का विकल्प नहीं था. ऐसे में कैंडिडेट्स एडिट का ऑप्शन खोलने की मांग कर रहे थे.

क्या कर सकते हैं एडिट

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करेक्शन 2022 में आप खुद का नाम, पिता का नाम, लिंग एवं जन्म तिथि में संशोधन कर सकते हैं. इसके अलावा किसी अन्य जानकारी को एडिट नहीं कर सकते. ध्यान रहे एक बार करेक्शन के बाद सबमिट होने पर आप उसमें दोबारा करेक्शन नहीं कर पाएंगे. इसीलिए जो भी जानकारी भरे वे ध्यानपूर्वक भरे. वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करेक्शन के पहले आपको जनाधार और आधार कार्ड में करेक्शन करवाना होगा. उसके बाद ही आप वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करेक्शन कर पाएंगे.

UPTET Notification: इस तारीख को हो सकता है जारी, केवल इस एक ही वेबसाइट पर कर पाएंगे चेक

RPSC One Time Registration Correction 2022 का ये है पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स को अपने SS में करेक्शन कराना होगा.
  • इसके बाद कैंडिडेट्स अपनी SSOID से लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी पुरानी प्रोफाइल आ जाएगी. इसके आखिर में  sync  का बटन होगा. उसपर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही कैंडिडेट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. अब ओटीपी डालकर वेरिफाई करें.
  • अब आपके सामने एक पॉपअप आएगा.
  • अब आप अपन नाम, पिता का नाम, लिंग और जन्मतिथि ठीक कर सकते हैं.
  • अभ्यर्थी अपनी जानकारी को चेक कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • एक बार final submit होने के बाद अभ्यर्थी दोबारा OTR में संशोधन नहीं कर पाएगा.
  • संशोधन का समय 25 जून 2022 से 24 जुलाई 2022 तक रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा. कैंडिडेट्स को इसके बाद संशोधन के लिए समय नहीं दिया जाएगा.

लाइव टीवी

Read More
{}{}