trendingNow11309215
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

REET Answer Key: रीट की आंसर की जारी, ये रहे शिफ्ट वाइज चेक करने के डायरेक्ट लिंक

REET Answer Key 2022: रीट की आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले REET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.   

REET Answer Key: रीट की आंसर की जारी, ये रहे शिफ्ट वाइज चेक करने के डायरेक्ट लिंक
Stop
Updated: Aug 19, 2022, 08:51 AM IST

reetbser2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर ने आरईईटी आंसर की 2022 जारी की है. जो उम्मीदवार शिक्षक के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आरईईटी की आधिकारिक साइट reetbser2022.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. लिखित परीक्षा 23-24 जुलाई, 2022 को देश भर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आंसर की डाउनलोड करने वाले उम्मीदवार 25 अगस्त, 2022 को सुबह 12 बजे तक आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल स्टेप का पालन कर सकते हैं.

प्रत्येक सवाल के लिए, उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा. आपत्ति लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल के साथ पेज में लॉगिन करके आपत्तियां उठानी होंगी. ज्यादा संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार REET की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

REET Answer Key 2022: How to download

  • रीट की आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले REET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको REET Answer Key 2022 चेक करने का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • एक ड्रॉप डाउन बॉक्स खुलेगा जहां उम्मीदवार परीक्षा की शिफ्ट के मुताबिक आंसर की चेक कर सकते हैं.

  • अब आप यहां से अपनी आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक reetbser2022.in है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Read More
{}{}