trendingNow11859532
Hindi News >>Explainer
Advertisement

India Post Salary 2023: इंडिया पोस्ट में किस पद पर क्या है सैलरी और भत्ता, ये रही पूरी डिटेल

India Posts GDS: डाक सेवकों को उप डाकघर, प्रधान डाकघर आदि जैसे विभागीय कार्यालयों में लगाया जाता है.

India Post Salary 2023: इंडिया पोस्ट में किस पद पर क्या है सैलरी और भत्ता, ये रही पूरी डिटेल
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 07, 2023, 10:05 AM IST

India Posts GDS Salary 2023: इंडिया पोस्ट ने हाल ही में बीपीएम (ब्रांच पोस्ट मास्टर), एबीपीएम (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर) और डाक सेवक के लिए 30041 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्रता मानदंड और शैक्षणिक योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को विशिष्ट पदों के लिए तय किए गए सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में पता होना चाहिए. भारतीय डाक जीडीएस की इन हैंड सैलरी, बेसिक सैलरी, भत्ते आदि के बारे में डिटेल यहां दी गई है.

India Posts GDS Salary 2023
BPM - 12,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये तक
ABPM/Dak Sevak - 10,000 रुपये से लेकर  24,470 रुपये तक

India Posts GDS Salary Structure 2023: BPM

Hours Worked Basic Salary DA (119%) Gross Salary Increment PTAX EDGIS
Up to 3 hrs Rs. 2,045 Rs. 3,261 Rs. 6,012 Rs. 50 Rs. 110 Rs. 50
Up to 3 hrs 30 min Rs. 3,200 Rs. 3,808 Rs. 7,008 Rs. 60 Rs. 110 Rs. 50
Up to 4 hrs Rs. 3,660 Rs. 4,355 Rs. 8,015 Rs. 70 Rs. 110 Rs. 50
Up to 5 hrs Rs. 4,575 Rs. 5,444 Rs. 10,019 Rs. 85 Rs. 110 Rs. 50

India Posts GDS 2023 In Hand Salary
जिन उम्मीदवारों का चयन इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए किया जाएगा उन्हें 10,000 रुपये महीना सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें 4500 रुपये का TRCA (समय संबंधी निरंतरता भत्ता) भी मिलेगा. उनके काम के घंटों के आधार पर इंडिया पोस्ट जीडीएस की कुल इन-हैंड सैलरी 14,500 (लगभग) होगी.

What is the Annual Package of India Post GDS?
इंडिया पोस्ट जीडीएस का सालाना पैकेज पदों के अनुसार अलग-अलग होता है. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक ब्रांच पोस्ट मास्टर्स का सालाना पैकेज 1,30,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक है जबकि असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और ग्राम डाक सेवक का सालाना पैकेज 1,20,000 रुपये से 1,30,000 रुपये तक है.

India Posts GDS 2023 Perks and Allowances
चयनित उम्मीदवारों को विशेष सुविधाएं और भत्ते भी मिलेंगे जो यहां दिए गए हैं.
समय-संबंधित निरंतरता भत्ता (टीआरसीए)
महंगाई भत्ता (डीए)
लागू टीआरसीए

What is the job profile of India Posts GDS?
इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की जॉब प्रोफाइल पदों के मुताबिक अलग-अलग होगी. 

Branch Post Master (BPM)

  • ब्रांच पोस्ट मास्टर की जॉब प्रोफाइल में ये काम शामिल हैं.

  • विभाग द्वारा समय-समय पर निर्धारित तरीके से शाखा डाकघर (बी.ओ.) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) का दैनिक डाक संचालन.

  • सिंगल हैंड वाले बीओ में, बीपीएम के पास मेल कनवेंस और मेल डिलिवरी समेत काम के सुचारू और समय पर कामकाज की समग्र जिम्मेदारी होती है.

  • सिंगल हैंड के अलावा अन्य बीओ में, बीपीएम को एबीपीएम द्वारा सहायता प्रदान की जा सकती है. हालांकि, बीपीएम को आदेश दिए जाने पर या एबीपीएम की अनुपलब्धता की स्थिति में एबीपीएम की संयुक्त ड्यूटी करने की आवश्यकता होगी. कोई अन्य काम भी वरिष्ठों द्वारा सौंपा जा सकता है जैसे मेल ओवरसियर (एम.ओ.)/इंस्पेक्टर पोस्ट (आईपीओ)/सहायक डाक अधीक्षक (एएसपीओ)/ अधीक्षक डाकघर (एसपीओ)/वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर (एसएसपीओ) आदि.

Read More
{}{}