trendingNow11489301
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Recruitment 2022-23: आपके पास है इतनी योग्यता तो नौकरी के लिए 6 जनवरी तक करें अप्लाई, ये रहीं पूरी डिटेल

NPCIL Pharmacist Recruitment 2022: नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले Nuclear Power Corporation of India (NPCIL) की आधिकारिक वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाना होगा.

Recruitment 2022-23: आपके पास है इतनी योग्यता तो नौकरी के लिए 6 जनवरी तक करें अप्लाई, ये रहीं पूरी डिटेल
Stop
chetan sharma|Updated: Dec 23, 2022, 07:22 PM IST

NPCIL Nurse Recruitment 2022-23 Job Notification: भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) ने नर्स-ए, स्टेनो, फार्मासिस्ट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट सहायक ग्रेड और अन्य समेत 89 अलग अलग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 06 जनवरी 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

12वीं कक्षा और डिप्लोमा इन नर्सिंग एंड मिड-वाइफरी (3 साल का कोर्स) / बीएससी (नर्सिंग) / डिप्लोमा / एचएससी  (10+2)/ एसएससी (10वीं) अतिरिक्त योग्यता समेत कुछ अतिरिक्त शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

How To Download NPCIL Nurse Recruitment 2022-23 Job Notification

  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले Nuclear Power Corporation of India (NPCIL) की आधिकारिक वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाना होगा. 

  • इसके बाद होमपेज पर आ रहे Career Section में जाना होगा. 

  • इसके लिए होमपेज पर ‘Recruitment of Stipendiary Trainees, Paramedical & Non-Technical posts at NAPS, Narora, UP ' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. यह NPCIL Nurse Recruitment 2022-23 Job Notification है. 

  • एनपीसीआईएल नर्स भर्ती 2022-23 नौकरी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. 

  • इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 06 जनवरी 2023 तक “www.npcilcareers.co.in” पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक https://www.npcilcareers.co.in/NAPSD20220601/documents/Advt.pdf है.

Educational Qualification
Nurse A:  12वीं के बाद डिप्लोमा इन नर्सिंग एंड मिड-वाइफरी (3 साल का कोर्स), या बीएससी (नर्सिंग)
अस्पताल में 3 साल के अनुभव के साथ नर्सिंग सर्टिफिकेट;
सशस्त्र बलों से नर्सिंग सहायक वर्ग III और ऊपर
एनपीसीआईएल नर्स भर्ती 2022-23 नौकरी नोटिफिकेशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक योग्यता और अनुभव / आयु सीमा और वेतन / पदों के डिटेल और पदों के लिए अन्य अपडेट के डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करना जरूरी है.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}