trendingNow11629460
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

JPSC Recruitment 2023: मेडिकल फील्ड से जुड़े युवाओं के लिए शानदार मौका, स्पेशलिस्ट डॉक्टर के 771 पदों पर निकली भर्ती

JPSC Recruitment 2023: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों पर वैकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स के पास इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 2 मई 2023 तक समय है. यहां देखें अन्य डिटेल्स...

JPSC Recruitment 2023: मेडिकल फील्ड से जुड़े युवाओं के लिए शानदार मौका, स्पेशलिस्ट डॉक्टर के 771 पदों पर निकली भर्ती
Stop
Arti Azad|Updated: Mar 28, 2023, 09:32 AM IST

JPSC Recruitment 2023: ऐसे युवाओं के पास बढ़िया अपॉर्चुनिटी है, जो मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं. दरअसल, झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने बंपर भर्ती निकाली है. आयोग ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. 

इस भर्ती के तहत कुल 771 नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर (Specialist Doctors) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि अभी इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं हुई है.

JPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीखें
स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने जा रही है.
झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मई 2023 निर्धारित की है. 

JPSC Recruitment 2023: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में एमडी, एमएस, डीएनबी आदि की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. योग्यता के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.

JPSC Recruitment 2023: भर्ती का नोटिफिकेशन चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

JPSC Recruitment 2023: निर्धारित आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी मिलेगी. 

JPSC Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 150 रुपये पीस देनी होगी. 

Read More
{}{}