trendingNow11754240
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Interview Tips: नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट; इंटरव्यू क्रैक करना चाहते हैं, तो आपके बड़े काम आएंगे ये टिप्स

​Interview Tips: नौकरी चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट, इसमें इंटरव्यू की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं कि जिससे आप पहली ही बार में इंटरव्यू क्रैक कर अच्छा स्कोर कर सकते हैं. 

Interview Tips: नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट; इंटरव्यू क्रैक करना चाहते हैं, तो आपके बड़े काम आएंगे ये टिप्स
Stop
Arti Azad|Updated: Jun 26, 2023, 09:54 AM IST

Interview Tips for Freshers: इंटरव्यू से पहले ज्यादातर लोग बहुत नर्वस रहते हैं.  इंटरव्यू में आपकी तेज सोच और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को परखा जाता है. बहुत सी नोकरियों के लिए तो केवल इंटरव्यू के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. यहां जानिए कि कैसे आप आसानी से इंटरव्यू क्रैक कर सकते हैं. इसके लिए यहां हम आपको कुछ बढ़िया टिप्स दे रहे हैं, जो इंटरव्यू में आपके बड़े काम आ सकते हैं.

तेज सोच और कुशल समस्या समाधान 
इंटरव्यू के दौरान इस पाइंट को स्ट्रॉन्ग करने के लिए आपको रिडल सॉल्व करके या इमेजिनेशन सिनेरियो के जरिए अपनी आलोचनात्मक सोच में सुधार करना चाहिए. इससे आपके समस्या-समाधान कौशल में सुधार होगा और आपको चुनौतियों से आसानी से निपटने में मदद मिलती है. वहीं, आपके इंटरव्यूवर पर एक स्थाई प्रभाव पड़ेगा.

सॉफ्ट स्किल और प्रभावी ढंग से कम्यूनिकेशन की क्षमता 
ऐसे कैंडिडेट्स जिनके अंदर ये गुण होते हैं, उन्हें इंटरव्यू में ज्यादा महत्व दिया जाता है. ऐसे में आपको तकनीकी विशेषज्ञता हासिल करने पर विशेष ध्यान देना होगा. अगर आपके पास मजबूत टेक्नीकल स्किल है, तो जॉब मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं, अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें, क्योंकि सेल्फकॉन्फिडेंट होना बहुत जरूरी है.

गुड लिसनर
सामने वाले को ध्यान से सुनन से इंटरव्यू के दौरान तालमेल और समझ बनाने में मदद मिलती है. इंटरव्यू के प्रश्नों और टिप्पणियों को ध्यान से सुनें और फिर उन पर प्रतिक्रिया दें. रुकावटों से बचें और आंसर करने से पहले सवाल समझने के लिए कुछ समय जरूर लें.
 
प्रभावी संचार कौशल 
प्रभावी संचार कौशल लाइफ के सभी पहलुओं में मायने रखते है. वहीं, इंटरव्यू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अपने विचारों को क्लियर और शॉर्ट तरीके से व्यक्त करने, व्यावहारिक प्रश्न पूछने की क्षमता प्रभावी ढंग से संवाद करने की आपकी क्षमता को प्रदर्शित करती है. ऐसे में जरूरी है कि आपको आत्मविश्वास से बोलने और आई कॉन्टैक्ट की प्रक्टिस करना चाहिए. 

Read More
{}{}