trendingNow11896631
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Quiz: इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?

GK Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. 

Quiz: इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Oct 02, 2023, 11:45 AM IST

Important GK Quiz Today Current Affairs: GK एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - मनुष्य का ऐसा कौन सा अंग है जो मरने के बाद भी बढ़ता है?
जवाब 1 -  बाल और नाखूल इंसान के मरने के बाद भी बढ़ते हैं.

सवाल 2 - शरीर का कौन सा अंग है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं बढ़ता है?
जवाब 2 -  केवल आंख की हो अंग है जो कभी नहीं बढ़ती है.

सवाल 3 - मरने के बाद दिल कितनी देर तक जिंदा रहता है?
जवाब 3 -  हार्ट को मौत के अगले 4 से 6 घंटे के भीतर दूसरे मरीज तक पहुंचाया जाता है. ठीक इसी तरह किडनी 72 घंटे और लीवर 8 से 12 घंटे तक जिंदा रहता है. 

सवाल 4 - इंसान का कौन सा अंग मृत्यु तक लगातार काम करता है?
जवाब 4 -  स्किन की कोशिकाएं 24 घंटे से ज्यादा जिंदा रहती हैं.

सवाल 5 - दिल में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाब 5 -  दिल एक मुलायम ऊतक है, जिसमें कोई हड्डी नहीं होती है.

सवाल 6 - इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?
जवाब 6 -  शरीर में दांत वो हिस्सा होते हैं, जो आग में नहीं जलते हैं. चिता जल जाने के बाद जब अस्थियां इकट्ठी की जाती हैं, तो वहां दांत भी मिलते हैं.

Read More
{}{}