trendingNow11899455
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Quiz: कौन सा जीव अपने पीछे का भी देख सकता है?

GK Quiz in Hindi: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.

Quiz: कौन सा जीव अपने पीछे का भी देख सकता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Oct 04, 2023, 09:59 AM IST

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता है?
जवाब 1 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव डॉल्फिन को कहा जाता है.

सवाल 2 - कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 2 - कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?

सवाल 3 - टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
जवाब 3 - टेबल टेनिस का आविष्कार इंग्लैंड में किया गया था.

सवाल 4 - भारत की पहली मेट्रो रेल सेवा कहां शुरू हुई थी?
जवाब 4 - 24 अक्टूबर 1984 को भारत की पहली मेट्रो के रूप में मेट्रो रेलवे, कोलकाता का शुभारंभ हुआ.

सवाल 5 - सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब 5 - सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू और कश्मीर में होता है.

सवाल 6 - कौन सा जीव अपने पीछे का भी देख सकता है?
जवाब 6 - टारसियर की ये डरावनी आंखें ही उसकी ख़ासियत भी है, क्योंकि वह इनसे घोर अंधेरे में भी बड़ी आसानी से देख सकता है. चाहे कितना भी अंधेरा क्यों ना हो कीड़े-मकोड़े और छोटे परिंदें टारसियर की नज़र से बच नहीं सकते.

सवाल 7 - सबसे ज्यादा अंग्रेजी किस देश में बोली जाती है?
जवाब 7 - सबसे ज्यादा अंग्रेजी अमेरिका में बोली जाती है.

Read More
{}{}