trendingNow11886792
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Quiz: ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताओ जिनके आखिर में टर आता है?

Current Events Quiz: सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं.

Quiz: ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताओ जिनके आखिर में टर आता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 25, 2023, 02:01 PM IST

Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब 1 - यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालेंगे तो पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.

सवाल 2 - केवल 2 का इस्तेमाल करके 23 कैसे लिख सकते हैं?
जवाब 2 - इसे लिखने का सही तरीका ये  22+2/2 है.

सवाल 3 - पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब 3 - पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं.

सवाल 4 - रोबोटिक्स का भविष्य क्या है? क्या वो समय भी आएगा जब इंसानों की जगह रोबोट ले लेंगे?
जवाब 4 - इस सवाल के जवाब में कैंडिडेट ने कहा था कि, रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग करती हैं. इंसान ने रोबोट बनाए हैं. रोबोट में इमोशन और चेतना अभी नहीं आई है और आना भी मुश्किल है. इसलिए इंसानों की जगह लेना रोबोट के लिए मुश्किल है.

सवाल 5 - ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताओ जिनके आखिर में टर आता है?
जवाब 5 - मटर और टमाटर के अलावा, कटर नाम की सब्जी है जिसके पीछे "टर" लगता हैं. कटहल को "कटर" भी कहते है.

सवाल 6 - दुनिया में सबसे मेहनती जीव कौन सा है?
जवाब 6 - दुनिया में सबसे मेहनती जीव चींटी है.

Read More
{}{}