trendingNow11825187
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Quiz: कौन सी जगह स्टेज पर दूल्हे के कपड़े फाड़ देते हैं?

Gk Questions And Answers: अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.  

Quiz: कौन सी जगह स्टेज पर दूल्हे के कपड़े फाड़ देते हैं?
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 15, 2023, 06:27 AM IST

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

 

सवाल 1 - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब 1 - काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.

सवाल 2 - आम और गाजर में कौन सा बिटामिन पाया जाता है?
जवाब 2 - आम और गाजर में कौन सा बिटामिन A पाया जाता है.

सवाल 3 - कब्रिस्तान के पास कौन सा पेड़ लगाया जाता है?
जवाब 3 - कब्रिस्तान के पास इमली का पेड़ लगाया जाता है.

सवाल 4 - किस देश में कपड़े पर अखबार छपता है?
जवाब 4 - स्पेन में कपड़े पर अखबार छपता है?

सवाल 5 - सफेद सोना किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - कपास को सफेद सोना कहा जाता है.

सवाल 6 - किस देश में सोने का एटीएम मौजूद है?
जवाब 6 - दुबई में सोने का एटीएम मौजूद है.

सवाल 7 - कौन सी जगह स्टेज पर दूल्हे के कपड़े फाड़ देते हैं?
जवाब 7 - ब्राजील में परंपरा के अनुसार स्टेज पर ही उसके दोस्त दूल्हे के कपड़े फाड़ देते हैं.

सवाल 8 - जीएसटी  लागू करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाब 8 - जीएसटी  लागू करने वाला पहला देश फ्रांस है.

Read More
{}{}