trendingNow11909340
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

GK Quiz: भारत का राष्ट्रीय पशु शेर है तो पाकिस्तान ने किसे बनाया अपना नेशनल एनिमल?

General Knowledge Quiz: आजकल चाहे प्रतियोगी परीक्षा की बात हो या फिर हायर स्टडीज की. सभी जगह अच्छा आईक्यू लेवल बहुत मायने रखता है. इसके बिना आप किसी भी फील्ड में कामयाब नहीं हो सकते. 

GK Quiz: भारत का राष्ट्रीय पशु शेर है तो पाकिस्तान ने किसे बनाया अपना नेशनल एनिमल?
Stop
Devinder Kumar|Updated: Oct 10, 2023, 10:33 PM IST

Trending Quiz in Hindi: आजकल शिक्षित व्यक्ति उसी इंसान को माना जाता है, जिसके पास पढ़ाई की डिग्री के अलावा अच्छा आईक्यू भी हो. जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए आप नियमित रूप से अखबार और पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ सकते हैं. साथ ही आप विभिन्न क्विज और पहेलियों को सॉल्व करने के कंपीटिशन में भी भाग ले सकते हैं. आज हम आपके सामने जनरल नॉलेज के ऐसे ही कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं. 

सवाल: कुत्ता किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब: कुत्ता बर्मा का राष्ट्रीय पशु है.

लंदन: की गंगा किस नदी को कहा जाता है?
जवाब: टेम्स नदी को लंदन की गंगा कहा जाता है. 

सवाल: भारत में किस नदी को एक नहीं दो राज्यों की लाइफलाइन कहा जाता है?
जवाब: तीस्ता नदी सिक्किम की सबसे बड़ी नदी है. साथ ही ये नदी सिक्किम और पश्चिम बंगाल से बहती हुए जाती है.

सवाल: ताज महल की ऊंचाई कितनी है?
जवाब: ताजमहल की ऊंचाई 73 मीटर है.

सवाल: कौन सा पक्षी अपना रंग बदल सकता है?
जवाब: कमोलिया वह पक्षी है जो अपना रंग बदल सकता है.

सवाल: पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जवाब: पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु जंगली प्रजाति का बकरा माराखोर है. 

Read More
{}{}