trendingNow11886621
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Quiz: सांप काटे ले तो कौन से 3 काम तुरंत करने चाहिए?

GK Quiz Competition: सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. 

Quiz: सांप काटे ले तो कौन से 3 काम तुरंत करने चाहिए?
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 25, 2023, 12:22 PM IST

Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - भारत में सबसे ज्यादा बंजर जमीन किस राज्य में है ?
जवाब 1 - भारत में सबसे ज्यादा बंजर जमीन राजस्थान में है.

सवाल 2 - विश्व का सबसे बड़ा फूल कौन सा है ?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे बड़ा खिलने वाला फूल रैफलेसिया अर्नोल्डी है.

सवाल 3 - बिना धूप का कौन सा पौधा लगा सकते हैं ?
जवाब 3 - चाइनीज एवरग्रीन (Chinese evergreen) प्‍लांट भी एक ऐसा पौधा है जिसे डायरेक्‍ट सनलाइट की जरूरत नहीं पड़ती है. आपकी बालकनी में अगर धूप नहीं आती लेकिन रोशनी रहती है तो ये जगह इसके लिए बेस्‍ट हो सकती है.

सवाल 4 - कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है ?
जवाब 4 - प्लैटिपस ही वो जानवर जो दूध और अंडे दोनों देता है.

सवाल 5 - सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है ?
जवाब 5 - सबसे बड़ा अंडा शुतुरमुर्ग का होता है.

सवाल 6 - सांप काटे तो कौन से 3 काम करने चाहिए ?
जवाब 6 - दंश वाले व्यक्ति को हृदय के लेवल से नीचे लिटाएं या बैठाएं. उन्हें शांत और स्थिर रहने के लिए कहें. घाव को तुरंत गर्म साबुन वाले पानी से धोएं. काटने वाले स्थान को साफ, सूखी ड्रेसिंग से ढक दें.

Read More
{}{}