trendingNow11968817
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Trending Quiz: ऐसा क्या है जो ऊपर नीचे होता है, लेकिन हिलता नहीं है?

GK Question: यहां हम आपके लिए एक सामान्य ज्ञान क्विज लेकर आए है,  जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की हो सकती है. ये पढ़िए जीके के दिलचस्प सवाल और उनके जवाब

Trending Quiz: ऐसा क्या है जो ऊपर नीचे होता है, लेकिन हिलता नहीं है?
Stop
Updated: Nov 20, 2023, 07:02 AM IST

Trending GK Question: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को तो जीके की अच्छी खासी नॉलेज होती ही है, लेकिन हमारी डेली की लाइफ में भी इसका अहम रोल होता है. स्ट्रॉन्ग जीके हमारी पर्सनालिटी को निखारता है. ऐसे में बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के आधार पर यहां सामान्य ज्ञान क्विज़ दी गई है. इसके जवाब देकर आप अपनी तैयारी भी चेक कर सकते हैं...

सवाल : इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा गीली रहती है?
जवाब : इंसान की जीभ एक ऐसी चीज है, जो हमेशा गीली रहती है. 

सवाल : ऐसी क्या चीज़ है जिसके जितना पास जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा ऐसा क्या?
जवाब : अंधेरे के जितना पास जाते है, उतना ही कम दिखाई देगा.

सवाल : ऐसी कौन की चीज है, जो जलता भी नहीं है और डूबता भी नहीं है?
जवाब : बर्फ न तो जलती है और न ही डूबती है. 

सवाल : बैरोमीटर की रीडिंग नीचे जाती प्रतीत हो तो यह किस चीज का संकेत है?
जवाब : तूफान के आने का

सवाल : वह कौन है जो दिन में तो होता है, लेकिन रात में नहीं?
जवाब : सूरज दिनभर तो रहता है, लेकिन उसके ठलते ही शाम और फिर रात हो जाती है. 

सवाल : साल का सबसे छोटा दिन कब होता है ?
जवाब : 21 दिसंबर

सवाल : ऐसा क्या है जो ऊपर नीचे होता है, लेकिन हिलता नहीं है?
जवाब : इसका सही जवाब है 'तापमान'  

सवाल : विश्व का ऐसा कौन सा देश है, जो आज तक किसी का गुलाम नहीं बना?
जवाब : वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में ऐसे कई देश रहे हैं, जो कभी गुलाम नहीं बने. इसमें नेपाल, भूटान, थाइलैंड, जापान, साउदी अरब, इरान, चीन आदि जैसे देश शामिल हैं.

Read More
{}{}