trendingNow11939497
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

GK Quiz: भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा अंग्रेजी है?

GK Quiz: यहां हम आपके लिए जीके क्विज से जुड़े सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. हो सकता है आप में से बहुत से लोग इन मजेदार सवालों के जवाब जानते होंगे, लेकिन अगर नहीं जानते तो आपकी नॉलेज बढ़ जाएगी.

GK Quiz: भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा अंग्रेजी है?
Stop
Arti Azad|Updated: Nov 01, 2023, 01:37 PM IST

GK Quiz: भारत में कई नदियां बहती हैं, लेकिन क्या आपको ऐसे देश के बारे में पता है, जहां एक भी नदी नहीं है. यहां दिए जा रहे जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवालों में आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा. आप अपना जीके और करेंट अफेयर्स स्ट्रॉन्ग करते रहे, क्योंकि इनसे जुड़े सवाल आजकल लगभग सभी परीक्षाओं और जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. ऐसे में यहां दी जा रही जीके क्विज के सवाल-जवाब आपके बेहद काम आ सकते हैं.

सवाल  - इंसान के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहां होती है?
जवाब  - हमारे शरीर की सबसे छोटी हड्डी कान में होती है.

सवाल- दुनिया का एक ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं?
जवाब- भूटान में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.

सवाल- भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है?
जवाब- देहरादून के 'द दून स्कूल' की गिनती भारत के सबसे महंगे और बेहतरीन संस्थानों में होती है.

सवाल  - भारत की पहली मेट्रो रेल सेवा कहां शुरू हुई थी?
जवाब  - 24 अक्टूबर 1984 को कोलकाता में शुभारंभ हुआ.

सवाल- भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा अंग्रेजी है?
जवाब- नागालैंड की राजभाषा हिंदी नहीं, बल्कि अंग्रेजी है. यहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है. 

सवाल- एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती है?
जवाब- सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं बहती है. यहां पर बारिश भी न के बराबर ही होती है. 

सवाल - कौन सा जीव अपने पीछे का भी देख सकता है?
जवाब  - टारसियर घने अंधेरे में भी बड़ी आसानी से देख सकता है. 

सवाल  - कौन सी चीज है, जिसे हम खोलते नहीं, लेकिन बंद जरूर करते हैं?
जवाब - अलार्म हम खोलते नहीं, लेकिन उसे बंद जरूर करना पड़ता है.

Read More
{}{}