trendingNow11258544
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

DSSSB Exam Dates: डीएसएसएसबी ने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए जारी की तारीख, यहां जानें पूरा शेड्यूल

DSSSB Exam: भर्ती परीक्षा 20 अगस्त, 21 अगस्त, 17 सितंबर और 18 सितंबर को होगी. इस परीक्षा की मदद से दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड में पटवारी के रिक्त पड़े 10 पदों को भरा जाएगा. 200 नंबर के पेपर में 200 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इसे सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.

प्रतीकात्मक इमेज
Stop
Updated: Jul 15, 2022, 01:36 PM IST

DSSSB Exam Dates Declare: अगर आपने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. डीएसएसएसबी ने इस भर्ती की परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, पोस्ट कोड 48/21 पटवारी भर्ती परीक्षा 20 अगस्त, 21 अगस्त, 17 सितंबर और 18 सितंबर को होगी. इस परीक्षा की मदद से दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड में पटवारी के रिक्त पड़े 10 पदों को भरा जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान

डीएसएसएसबी का कहना है कि, अब जल्द ही इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. इस भर्ती के लिए जिन लोगों ने आवेदन कर ऱखा है, वे dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 200 नंबर के पेपर में 200 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इसे सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.

ऐसा होगा सिलेबस

पार्ट ए: 1. जनरल अवेयरनेस, 2. रीजनिंग, 3. अर्थमेटिक व न्यूमेरिकल, 4. हिंदी और कॉम्प्रीहेंशन, 5. इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षा (कॉम्प्रीहेंशन व लैंग्वेज)

पार्ट बी: ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन

DSSSB की अगस्त-सितंबर में होने वालीं अन्य भर्ती परीक्षाएं

- 6 अगस्त 2022, 12 अगस्त 2022 को डीवाई मैनेजर (ट्रैफिक) के लिए परीक्षा

- 6 अगस्त 2022 को मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) पद के लिए परीक्षा

- 12 अगस्त 2022 को बैक्टीरियोलॉजिस्ट पद के लिए परीक्षा

- 31 अगस्त 2022 और 7 सितंबर 2022 को असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए परीक्षा

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

अगले कुछ दिनों में बोर्ड इन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. आप नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिये अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in को ओपन करें.

  • अब इसमें पटवारी भर्ती परीक्षा वाले सेक्शन पर क्लिक करें या फिर होम पेज पर एडमिट कार्ड का ऑप्शन आने दें.

  • दोनों में से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया टैब खुलेगा, यहां आपको अपनी लॉगिन डिटेल डालनी होगी. इसके बाद आपको एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा.

  • एडमिट कार्ड को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सेव करने के साथ ही उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}