Hindi News >>नौकरी
Advertisement

DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ में निकलीं नौकरी, BA पास भी कर सकते हैं अप्लाई, पढ़ लीजिए पूरी डिटेल

DRDO 2023 Notification: चयन प्रक्रिया के तहत, तय तारीख के भीतर मिले सभी आवेदनों की जांच की जाएगी और आगे के सिलेक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा

DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ में निकलीं नौकरी, BA पास भी कर सकते हैं अप्लाई, पढ़ लीजिए पूरी डिटेल
Stop
chetan sharma|Updated: Dec 08, 2023, 11:41 AM IST

DRDO Recruitment 2023 Notification: रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के तहत CEPTAM प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर, प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट और प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टेंट समेत अलग अळग पदों पर भर्ती कर रहा है. संगठन ने रोजगार समाचार 2023 में डिटेल भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2023 तक या उससे पहले drdo.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया के तहत, तय तारीख के भीतर मिले सभी आवेदनों की जांच की जाएगी और आगे के सिलेक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और केवल शॉर्ट-लिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को 1:5 के अनुपात में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन पूरी तरह से इंटरव्यू में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त नंबरों की योग्यता के आधार पर होगा.

DRDO Jobs 2023: Vacancy Details
प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर-01
प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट-05
प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टेंट-05

Educational Qualifications For DRDO Jobs 2023
Project Store Officer:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री (बी.ए/बी.कॉम/बी.एससी./बीसीए).
प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री (बी.ए/बी.कॉम/बी.एससी./बीसीए/समकक्ष).

Project Admin Assistant- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री (बी.ए/बी.कॉम/बी.एससी./बीसीए/समकक्ष)।
आपको सलाह दी जाती है कि पदों के लिए डिटेल नोटिफिकेसन की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट ले सकते हैं.

DRDO Account Assistant Posts 2023:  Age Limit

  • प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर (पीएसओ) के लिए: 50 साल से अधिक नहीं

  • प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट (पीएसएए) के लिए: 45 साल से अधिक नहीं

  • प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टेंट (पीएए) के लिए: 35 साल से अधिक नहीं

  • ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के अनुसार लागू है. नियम के मुताबिक अधिकतम आयु में छूट के बाद कैंडिडेट की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

How To Apply For DRDO Recruitment 2023?

  • स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट-https://www.drdo.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: होमपेज पर डीआरडीओ भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब सभी अपेक्षित प्रमाणपत्र/ संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • स्टेप 4: उसके बाद, अपेक्षित फीस का भुगतान करें.

  • स्टेप 5: अब नोटिफिकेशन में दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें.

  • स्टेप 6: कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.

{}{}