Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Daily GK Quiz: बताएं आखिर 'इस्लामाबाद' से पहले Pakistan की राजधानी क्या थी?

Daily Static GK Quiz in Hindi: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.

Daily GK Quiz: बताएं आखिर 'इस्लामाबाद' से पहले Pakistan की राजधानी क्या थी?
Stop
Kunal Jha|Updated: Aug 25, 2023, 08:33 AM IST

Daily Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

सवाल 1 - "प्रयाग प्रशस्ति" निम्न में से किसके सैन्य अभियान की जानकारी देती है?
(क) चंद्रगुप्त 1
(ख) समुद्रगुप्त
(ग) चंद्रगुप्त 2
(घ) कुमार गुप्ता

जवाब 1 - दरअसल, प्रयाग प्रशस्ति के द्वारा समुद्रगुप्त के सैन्य अभियान की जानकारी मिलती है.

सवााल 2 - इनमें से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?
(क) एपीकल्चर - मधुमक्खी पालन
(ख) सेरीकल्चर - रेशमकीट
(ग) पिस्सीकल्चर - लाख कीट
(घ) हॉर्टीकल्चर - बागबानी

जवाब 2 - इनमें से तीसरा ऑप्शन (पिस्सीकल्चर - लाख कीट) सही नहीं है, क्योंकि पिस्सीकल्चर का मतलब होता है मछली पालन, तो ऐसे में इसका जोड़ लाख कीट के साथ गलत है.

सवाल 3 - मानव शरीर में Insulin हार्मोन कहाँ पाया जाता है ?
(क) लिवर
(ख) पैनक्रियाज
(ग) किडनी
(घ) पिट्यूटरी ग्लैंड 

जवाब 3 - मानव शरीर में Insulin हार्मोन पैनक्रियाज (Pancreas) में पाया जाता है.

सवाल 4 - सूर्य में Nuclear Fuel क्या है?
(क) हीलियम
(ख) हाइड्रोजन
(ग) यूरेनियम
(घ) अल्फा पार्टिकल्स

जवाब 4 - सूर्य में पाया जाने वाला Nuclear Fuel हाइड्रोजन (Hydrogen) है.

सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि आखिर 'इस्लामाबाद' से पहले Pakistan की राजधानी क्या थी?

जवाब 5 - बता दें कि इस्लामाबाद से पहले Pakistan की राजधानी कराची थी.

{}{}