trendingVideos12334679
Videos

Big Reveal On Godhra Riots: अयोध्या टू गोधरा साजिश गहरी थी ?

Big Reveal On Godhra Riots: 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस जब गोधरा स्टेशन पर ट्रेन के कोच S6 में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 कारसेवकों की जलकर मौत हो गई। जिसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। साबरमती एक्सप्रेस गोधरा स्टेशन से चली ही थी कि किसी ने चेन खींचकर ट्रेन रोक ली और फिर पथराव के बाद ट्रेन के एक डिब्बे को आग के हवाले कर दिया गया। साबरमती एक्सप्रेस ने मुजफ्फरपुर से अपनी यात्रा शुरू की थी और अहमदाबाद जा रही थी। विश्वहिंदू परिषद के आह्वान पर पूर्णाहूति में शामिल होने गए कम से कम 2000 कार सेवक अयोध्या से ट्रेन में सवार हुए। ये यज्ञ राम मंदिर निर्माण कार्यक्रम का हिस्सा था। हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाना पड़ा था। इस केस में 1,500 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More