trendingVideos12056980
Videos

Taal Thok Ke: 'रण' तो राम पर ही होगा?

Taal Thok Ke: प्रधानमंत्री मोदी ने आज से राम मंदिर का अनुष्ठान शुरू कर दिया है। सियावर राम चंद्र की जय के साथ उन्होंने एक ऑडियो रिकॉर्ड किया। सबको सूचना दी कि आज से 11 दिन यानी 22 जनवरी तक कठिन व्रत-नियम का पालन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के नासिक निकल गये। रोड शो करते हुए पंचवटी के कालाराम मंदिर पहुंचे। वहां पर पूजा की। वनवास के दौरान भगवान राम यहां पर रुके थे। यहीं उन्होंने खर-दूषण का वध किया था। यहीं लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी थी। और यहीं से रावण ने सीता हरण किया था। कालाराम मंदिर में पूजा के बाद मोदी ने मंजीरे बजाकर राम-कीर्तन भी किया। और इसके बाद मंदिर परिसर में पोछा लगाया। 14 तारीख से मंदिरों में शुरू होने वाला स्वच्छता अभियान एक तरह से आज ही शुरू कर दिया। अब दूसरी तरफ़ का दृश्य देखिये। राम मंदिर के उद्घाटन का बहिष्कार कर चुकी कांग्रेस ने आज फिर मोदी-बीजेपी और संघ को कोसा। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि 22 जनवरी को धार्मिक नहीं, राजनीतिक कार्यक्रम है, अधूरे मंदिर का इसलिये उद्घाटन किया जा रहा है, ताकि चुनाव में वोट बटोर सकें। और सवाल दोहराया कि चारों शंकराचार्य बड़े हैं या पीएम मोदी? लेकिन थोड़ी देर में ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सामने आए।

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More